बिहार: जमुई की बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह ISSF Shooting World Cup में लेंगी भाग,सेलेक्शन ट्रायल में मिला फस्ट रैंक

बिहार के जमुई की एमएलए व इंटरनेशनल लेवल की शूटर श्रेयसी सिंह एक बार फिर विदेशों में शूटिग करेगी।। श्रेयसी सिंह ने अगले तीन वर्ल्डकप के लिए इंडिया से सलेक्टेड शूटिंग टीम में अपनी जगह फिक्स कर ली है। 

बिहार: जमुई की बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह  ISSF Shooting World Cup में लेंगी भाग,सेलेक्शन ट्रायल में मिला फस्ट रैंक
श्रेयसी सिंह (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार के जमुई की एमएलए व इंटरनेशनल लेवल की शूटर श्रेयसी सिंह एक बार फिर विदेशों में शूटिग करेगी।। श्रेयसी सिंह ने अगले तीन वर्ल्डकप के लिए इंडिया से सलेक्टेड शूटिंग टीम में अपनी जगह फिक्स कर ली है। 

झारखंड: लालू यादव 13 महीने बाद फिर रिम्स के कमरा नंबर ए-11 में हुए एडमिट, डाक्टरों की मेडिकल बोर्ड गठित
श्रेयसी ने 12 से 15 फरवरी तक हुए एनआरएआई के सेलेक्शन ट्रायल में 343 नंबर के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था। उन्होंने एक बार फिर अपनी लगन और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। श्रेयसी सिंह की आईएसएसएफ के आगामी तीन वर्ल्ड कप के लिए इंडियन नsशनल शूटिग टीम में जगह पक्की हो गई है। निशानेबाजी के अगले तीन वर्ल्ड कप क्रमश: साइप्रस, पेरू और इटली में खेले जायेंगे। इसके पहले भी श्रेयसी देश के लिए शूटिग में गोल्ड पर निशाना लगा चुकी है।

श्रेयसी सिंह का परिचय

श्रेयसी सिंह का जन्म 29 अगस्त 1991 को हुआ है। वे बिहार के जमुई विधानसभा से बीजेपी एमएलए हैं। वे पहली बार यहां से चुनाव लड़कर जीतीं है। उनके माता और पिता क्रमश: पुतुल कुमारी और दिग्विजय सिंह हें। दिग्विजय सिंह का निधन हो गया है। दिग्विजय सिंह बांका के एमपी व सेंट्रल में मिनिस्टर रह चुके हैं। उनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका लोकसभा की एमपी रह चुकीं हैं। उनकी बड़ी बहन मानसी सिंह है। उन्हें 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल मिला है। शूटिंग महिला डबल ट्रैप में उन्हें यह उपलब्धि मिली है।सेंट्रल गवर्नमेट शूटिंग के लिए ने इन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है।