Bihar : लाठी चार्ज से नहीं हार्ट अटैक से हुई थी बीजेपी लीडर विजय सिंह की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बिहार की राजधानी पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान जहानाबाद के बीजेपी लीडर विजय सिंह की मौत पुलिस द्वारा लाठी चार्ज से नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत चोट से नहीं, हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी दी गयी।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान जहानाबाद के बीजेपी लीडर विजय सिंह की मौत पुलिस द्वारा लाठी चार्ज से नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत चोट से नहीं, हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़ें:Bihar : मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही का मर्डर, दो बॉडीगार्ड को मारी गोली,राइफल भी लूटे
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि 13 जुलाई को बीजेपी द्वारा विधानसभा मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें भाग लेने जहानाबाद निवासी विजय सिंह पटना आये थे। उनकी मौत के संबंध मेंपोस्टमार्टम रिपोर्ट पीएमसीएच द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मौत के कारणों की सटीक जानकारी के लिए संस्थान द्वारा हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच भी करायी गयी। संपूर्ण विवेचना के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा मंतव्य दिया गया है कि विजय सिंह की मृत्यु हर्ट रोग और इससे जुड़ी जटिलता के कारण हुई है। ऐसे में इस प्रकार सीसीटीवी फुटेज, इंक्वेस्ट रिपोर्ट, उनके साथी के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट इत्यादि से यह स्पष्ट होता है कि विजय सिंह की मृत्यु प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज में नहीं हुई थी. सीसीटीवी से यह स्पष्ट हुआ था कि विजय सिंह के साथ बेहोशी की घटना 13 जुलाई को दोपहर एक बजेकर 22 मिनट सेए क बजकर 27 मिनट के बीच छज्जूबाग क्षेत्र मेंही हुई थी।
पुलिस ने CCTV खंगाला और जारी करके बताया कि विजय डाकबंगला पहुंचे ही नहीं थे। वे छज्जूबाग में गिरकर बेहोश हुए थे। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पोस्टमॉर्टम के आदेश दिए थे। इसके बाद पीएमसीएच के तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया था। गुरुवार को टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। मौत की वजह जानने के लिए पीएमसीएच की ओर से हिस्टो पैथोलॉजिकल जांच भी हुई थी। इसमें कहा गया है कि विजय कुमार सिंह की माैत दिल की बीमारी और इससे जुड़ी दिक्कतों की वजह से हुई थी न कि लाठीचार्ज से।
हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो जांच: बीजेपी
बीजेपी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ने गलत बताया है। बीजेपी ने इस केस की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि पुलिस की पिटाई से उनकी मौत हुई है। इसके बाद हंगामा मच गया था।बीजेपी का दावा है कि 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज में उनके नेता विजय सिंह की मौत हुई। सरकार इसे हार्ट अटैक से हुई मौत बता रही है। पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और पूरे मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि सरकार जो रवैया अपना रही है, वो नहीं चलेगा। उन्होंने पोस्टमॉर्टम के रिकॉर्डिंग के वीडियो की मांग की। कहा- अगर हिम्मत है तो सरकार वीडियो दे। सम्राट चौधरी ने कहा कि लाठीचार्ज की पटना हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए। उन्होंने पोस्टमॉर्टम का वीडियो AIIMS भेजने की भी मांग की है।
सरकार के खिलाफ सिग्नेचर कैंपेन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने मानवता को शर्मसार किया है। 13 जुलाई को बीजेपी के एमपी, एमएलए और महिला कार्यकर्ताओं की छाती पर लाठी चलाई गई। इसके खिलाफ में 24 जुलाई से हमारा युवा मोर्चा सभी जिला मुख्यालय और मंडल हेडक्वार्टर पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। यह नौ अगस्त तक चलेगा। राज्यपाल को मैमोरैंडम भी सौंपा जायेगा।
सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है।सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है।सम्राट चौधरी ने कहा कि 4 लाख 70 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में विधानसभा मार्च किया गया था। जिन्हें नौकरी देने की बात कर रहें हैं, इन्हें तो पहले ही नौकरी मिली है। इनकी सीधी नियुक्ति कीजिए। कोई बहाना नहीं चलेगा। बिहार में नीतीश की सरकार ठग रही है। उन्होंने ककहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की कृपा से सीएम बने। बेंगलुरु में विपक्षी एकता की मीटिंग के दौरान अनस्टेबल पीएम कैंडिडेट का पोस्टर कांग्रेस ने लगाया था। वहीं मणिपुर के मामले पर कहा कि वहां हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह सब हुआ है। पीएम मोदी ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को बख्शा नहीं जायेगा।