बिहार: अरवल में दो रेगुलर राइफल, एक रेगुलर पिस्टल और 500 गोलियों के साथ बीएसएफ कांस्टेबल अरेस्ट
बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस ने कार से जा रहे बीएसएफ जवान जयकिशोर राय को भारी मात्रा में गोली व आर्म्स के साथ एसटीएफ अरेस्ट किया है। रांची से पीछा करती आ रही एसटीएफ की टीम ने अरवल के भगत सिंह चौक के समीप उसे कार समेत पकड़ा। जवान के पास से दो रेगुलर राइफल, एक रेगुलर पिस्टल, एक फर्जी रजिस्ट्रेशन की कार और 500 गोलियों की बरामद हुई है।

- झारखंड से पीछा करती आई एसटीएफ की टीम ने दबोचा
अरवल। बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस ने कार से जा रहे बीएसएफ जवान जयकिशोर राय को भारी मात्रा में गोली व आर्म्स के साथ एसटीएफ अरेस्ट किया है। रांची से पीछा करती आ रही एसटीएफ की टीम ने अरवल के भगत सिंह चौक के समीप उसे कार समेत पकड़ा। जवान के पास से दो रेगुलर राइफल, एक रेगुलर पिस्टल, एक फर्जी रजिस्ट्रेशन की कार और 500 गोलियों की बरामद हुई है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बीएसएफ जवान जय कुमार राय आर्म्स के साथ हुडंई कार से रांची से निकला है। कार पर सीमा सुरक्षा बल लिखा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने पीछा किया। अरवल जिला पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पीछा करती आई टीम ने अरवल भगत सिंह चौक के पास कार को पकड़ा। कार में जवान के परिजन भी थे। पुलिस बीएसएफ के अफसरों से जवान के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि पकड़े गये जवान जय कुमार राय के साथ-साथ कार में सवार उसके परिजनोंनों से भी पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में गोली व आर्म्स किस उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। बीएसएफ जवान जय पुकार राय भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर निवासी है। उसके साथ कार परर पत्नी रुबी देवी, पुत्री बबिता कुमारी, पुत्र विक्की राय तथा बिट्टू कुमार सवार थे।