पलामू: रेल निर्माण कार्य में लगी अशोका कंपनी के कैंप में क्रिमिनलों ने की फायरिंग, पर्चा छोड़ा, मांगी रंगदारी
मोहम्मदगंज-जपला मेन रोड में सोनबरसा मोड़ लटपौरी गांव स्थित रेलवे निर्माण कार्य में लगी अशोका कंपनी के कैंप में गुरुवार को दिनदहाड़े 10.30 बजे क्रिमिनलों अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में एक मजदूर के सीने में लगी गोली है। हैदरनगर में प्राथमिक इलाज के बाद घायल को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।
पलामू। मोहम्मदगंज-जपला मेन रोड में सोनबरसा मोड़ लटपौरी गांव स्थित रेलवे निर्माण कार्य में लगी अशोका कंपनी के कैंप में गुरुवार को दिनदहाड़े 10.30 बजे क्रिमिनलों अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में एक मजदूर के सीने में लगी गोली है। हैदरनगर में प्राथमिक इलाज के बाद घायल को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।
कैंप के मुख्य गेट पर तैनातकंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि दो बाइक सवार चार क्रिमिनलों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे कैंप में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच एक मजदूर को सीने में गोली लगी।फायरिंग के बाद सभी क्रिमिनल बाइक से ही भाग निकले।
एसीडीपीओ पूज्य प्रकाश व मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फायरिंग के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्रिमिनलों द्वारा अमन साहू गैंग (बारूद) नाम से मौके पर एक पर्चा छोड़ा गया है। इसमें रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से पर्चा व एक खाली खोखा भी बरामद किया है।