Bihar: खगड़िया की बागमती में डूबी नाव, नदी की उपधारा में दो लोग लापता हुए हुए लापता

बिहार के खगड़िया जिले में मानसी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत हरदिया पंचायत की खिरनिया के पास बागमती नदी में रविवार की सुबह एक नाव डूब गई। नाव पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। नाव सवार दो लोग लापता बताया जा रहे हैं। 

Bihar: खगड़िया की बागमती में डूबी नाव, नदी की उपधारा में दो लोग लापता हुए हुए लापता
प्रशासनिक व पुलिस की टीम मौके पर मौजूद.

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में मानसी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत हरदिया पंचायत की खिरनिया के पास बागमती नदी में रविवार की सुबह एक नाव डूब गई। नाव पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। नाव सवार दो लोग लापता बताया जा रहे हैं। 
यह भी पढ़ें:Aman Singh Murder Case: सिपाही ने गेट पर रिसीव किया था पिस्टल, जमादार ने पहुंचाया जेल के अंदर,CID जांच में खुलासा

रोहियार पंचायत की बालकुंडा गांव वार्ड नंबर 2 निवासी विश्वेश्वर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार और हरदिया पंचायत की वार्ड नंबर 3 खिरनिया गांव निवासी रामप्रीत चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी अमला देवी लापता हैं। मानसी की सीओ आमिर हुसैन ने दो के  लापता होने की पुष्टि है। पशुपालकों से भरी एक छोटी नाव हादसे का शिकार बनी है।
बताया जाता है कि नाव में सवार होकर एक दर्जन से अधिक लोग नदी के दूसरी ओर जा रहे थे। उनमें कुछ पशुपालक थे जो चारा लेने जा रहे थे जबकि परवल तोड़ने भी कुछ लोग जा रहे थे। पानी में कुछ दूर जाते ही नाव अनंकट्रोल होकर पलट गयी। जिससे नाव पर सवार लोगों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोग नदी में तैरकर अपनी जान बचाने लगे। लेकिन दो लोग नदी में ही डूब गये। अधिकतर लोग बाहर आ गये, लेकिन एक महिला व एक युवक अभी भी लापता है।इस हादसे में दो लोग इस हादसे में लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है।
.मानषी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग नाव पर सवार होकर परवल तोड़ने दियारा क्षेत्र जा रहे थे। मानसी के खिड़निया घाट की घटना पर हादसा हो गया। नाव खिरनिया बांध से अंबा पार बहियार के लिए खुली थी। नाव पर सवार लोग, परवल तोड़ने, पशु चारा लाने आदि कार्य से उक्त बहियार जा रहे थे। एसडीआरएफ की टीम उपधारा में लापता हुए दोनों लोगों की खोजबीन कर रही है।