बिहार: CM नीतीश कुमार को फिर हुए कोरोना संकिमित, होम आइसोलेशन में गये
बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गये है हैं। पॉजिटिव होने बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं। इससे पहले जनवरी महीने में भी सीएम कोरोना संक्रमित हो गये थे।
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गये है हैं। पॉजिटिव होने बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं। इससे पहले जनवरी महीने में भी सीएम कोरोना संक्रमित हो गये थे।
यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर मर्डर, बंद कमरे से नग्न बॉडी बरामद
दो-तीन दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे नीतीश
सीएम से पहले बिहार सरकार के कई मिनिस्टर भी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। हालांकि, डिप्टी सीएमतारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह आदि कोरोना से उबर चुके हैं।CMO से जारी रिपोर्ट के अनुसार दो-तीन दिनों से सीएम अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उन्होंने सोमवार को अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। वे अभी होम आइसोलेशन में हैं। डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सीएम ने अपील की है कि दो दिनों से संपर्क में आए लोग अपनी-अपनी जांच जरूर करा लें।
अस्वस्थ होने के कारण नहीं जा सके थे दिल्ली
अस्वस्थ होने के कारण सीएम नीतीश कुमार प्रसिडेंट द्रौपदी मुर्मु के शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को दिल्ली नहीं गये थे। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। तब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि जरूरी नहीं कि शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शामिल हों। प्राथमिकता के अनुसार वे काम तय करते हैं। लेकिन अब यह बात स्पष्ट हुई है कि वे दिल्ली क्यों नहीं जा सके थे।