बिहार: CM आवास में छठ पूजा का आयोजन, खरना प्रसाद खाने पहुंचे एनडीए लीडर्स व सीनीयरअफसर
सीएम नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में छठ पूजा का आयोजन हो रहा है। सीएम की भाभी छठ कर रही है। सीएमआवास में खरना का प्रसाद खाने के लिए एनडीए के नेताओं समेत कई सीनीयर अफसर आवास पहुंचे थे।
- नीतीश कुमार की भाभी कर रही है एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में छठ
पटना। सीएम नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में छठ पूजा का आयोजन हो रहा है। सीएम की भाभी छठ कर रही है। सीएमआवास में खरना का प्रसाद खाने के लिए एनडीए के नेताओं समेत कई सीनीयर अफसर आवास पहुंचे थे।
लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान आशीष मिश्रा मोनू व अंकित दास के आर्म्स से हुई थी फायरिंग, फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि
नीतीश के परिवार में इस बार कुल चार लोग छठ व्रत कर रहे हैं। सीएम की सरहज, भगिनी, उनकी भतीजी और एक भगीना की पत्नी छठ व्रत कर रही हैं। सीएम आवास में खरना पूजा का प्रसाद खाने के लिए आज नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी पहुंचे थे।
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, मिनिस्टर मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, बीजेपी लीडर नंदकिशोर यादव के अलावा महेश्वर हजारी, कृष्ण नंदन वर्मा भी सीएम आवास पहुंचे थे।आईएएस अफसर ब्रजेश मल्होत्रा, आरके महाजन के अलावा कई सीनीयर आइपीएस अफसर भी सीएम आवास पहुंचे थे। कई जेडीयू लीडर भी सीएम आवास में खरना का प्रसाद पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार खुद लोगों की अगवानी करते नजर आये।