Bihar: नवादा में सिपाही ने किया सुसाइड, लाइन इंस्पेक्टर सस्पेंड – दो अफसरों पर FIR दर्ज
नवादा सिपाही आत्महत्या कांड में आईजी ने लाइन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। दो पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

नवादा। बिहार के नवादा पुलिस लाइन में सिपाही अमित कुमार की आत्महत्या मामले ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। आईजी मगध प्रक्षेत्र छत्रनील सिंह ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइन इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, लाइन डीएसपी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है।
यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव में महागठबंधन पर संकट! झामुमो ने तोड़ी तालमेल की डोर, झारखंड में भी ‘रिव्यू’ से मचा सियासी भूचाल
मृतक सिपाही की पत्नी लालसा कुमारी ने टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराते हुए लाइन डीएसपी मनोज कुमार और इंस्पेक्टर मनोज सिन्हा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। एफआईआर में कहा गया है कि अधिकारियों के दबाव और उत्पीड़न से तंग आकर अमित ने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, सिपाही अमित कुमार ने आत्महत्या से पहले पुलिस अधीक्षक के नाम सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने दोनों अधिकारियों पर जबरन रुपये मांगने और छुट्टी रोकने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा कि पत्नी की तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें छुट्टी नहीं दी गयी। शनिवार को अमित कुमार ने पुलिस लाइन के पास अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को उन्हें पुलिस सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। इस घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आईजी छत्रनील सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी अधिकारी दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है ताकि चुनाव अवधि में संबंधित अधिकारी को लाइन से क्लोज किया जा सके।