बिहारः सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह का विवादित बयान, अफसर बात नहीं सुनते तो उन्हें लाठी से पीट दीजिए
बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर व सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों से कहा कि जो अफसर सही काम नहीं करता हो उसके सिर पर दोनों हाथ से लाठी मारो।
- जो अफसर काम न करे, उसके सिर पर बांस से मारो
बेगुसराय। बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर व सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों से कहा कि जो अफसर सही काम नहीं करता हो उसके सिर पर दोनों हाथ से लाठी मारो। गिरिराज सिंह के साथ खोदावंदपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में कृषि संगोष्ठी में मंच पर कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति बेगूसराय के मेयर सहित अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।
बेगूसराय के खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में जलवायु अनुकूल खेती सह कृषक प्रशिक्षण समारोह के उद्घाटन पर गिरिराज की ये बातें सुनते ही तालियां बजने लगीं। यहां एक व्यक्ति ने शिकायत कर दी कि सीओ उनकी बात नहीं सुनते इस पर गिरिराज सिंह ने भरे मंच में कहा, अगर कोई अफसरबात नहीं सुनें तो उनकी पिटाई कर दीजिए। दोनों हाथ से बांस उठाइये उसे पीट दीजिए।मुझे छोटी-छोटी बातों को कहने की जरूरत नहीं है। यह आपका अधिकार है।अगर आपके अधिकारों का हनन हुआ है तो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। आपके काम के लिए डीएम, एसडीओ, एमपी हैं।आपने मुझे सांसद बनाया है। आप अपना मनोबल ऊंचा रखिये।
उन्होंने कहा, हम यह नहीं सुनना चाहते कि नहीं सुनता है अगर नहीं सुनता तो दोनों हाथ से बांस से मारो न, न सुने छ। किसी अफसर को कोई नजायज काम करने के लिए नहीं कहते औऱ ना किसी अफसर की नाजायज हरकत बर्दाश्त करेंगे।कार्यक्रम के दौरान जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंचासीन थे, तो पंडाल में बैठे लोगों ने उनसे अफसरों द्वारा कार्य नहीं किए जाने की शिकायत कर दी। फरियादी उन्हें अफसरों की शिकायत से संबंधित आवेदन भी दिये। इस दौरान कोई सीओ की शिकायत कर रहे थे तो कोई अन्य अफसरों की कंपलेन से संबंधित आवेदन मिनिस्टर को सौंप रहा था। गिरिराज सिंह नेअपने संबोधन सरकार और अपने विभाग की उपलब्धि गिनाया।