बिहार: फ्री में लगेगा कोरोना टीका, बेरोजगारों को मिलेगा 10 लाख लोन, नीतीश Cabinet का फैसला

बिहार में लोगों को फ्री में कोरोना टीका लगेगा, युवाओं को रजोगार के लिए 10 लाख लोन एक परसेंट इंटरेस्ट पर मिलेगा। गवर्नमेंट 20 लाख रोजगार सृजन करेगी। नीतीश कुमार कैबिनेट की मंगलवार को पटना में  हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 

बिहार: फ्री में लगेगा कोरोना टीका, बेरोजगारों को मिलेगा 10 लाख लोन, नीतीश Cabinet का फैसला
  • चुनावी वायदा पूरी करने की में जुटी स्टेट गवर्नमेंट

पटना। बिहार में लोगों को फ्री में कोरोना टीका लगेगा, युवाओं को रजोगार के लिए 10 लाख लोन एक परसेंट इंटरेस्ट पर मिलेगा। गवर्नमेंट 20 लाख रोजगार सृजन करेगी। नीतीश कुमार कैबिनेट की मंगलवार को पटना में  हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 

बिहार गवर्नमेंट अब युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देगी। इसमें से पांच लाख तक का अनुदान होगा। 50 परसेंट राशि यानि पांच लाख रुपए सब्सिडी के तौर पर देगी। कैबिनेट ने सुशासन के कार्यक्रम के तहत अगले पांच साल की कार्य योजना को मंजूरी दी है। खेल यूनिवर्सिटी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने छात्राओं को 50 हजार रुपये बच्चोंख के दिल में छेद की फ्री इलाज की स्वीकृित दी गयी है।  एनडीए गवर्नमेंट अगले पांच सालों में 20 लाख रोजगार सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में सृजन करेगी।अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000  रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हर्ट में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए फ्री इलाज की व्येवस्थां की जायेगी।

सभी जिले में मेगा स्किल सेंटर, प्रमंडल में टूल रूम
रोजगार के अवसर पैदा करने और युवाओं को उस लायक बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग का गठन किया जायेगा। हर जिले में कम से एक एक मेगा स्किल सेंटर खोला जायेगा सभी प्रमंडल में टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी। राज्य के सभी आइटीआइ एवं पोलीटेक्निक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा। हिंदी भाषा में भी तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज 
कैबिनेट ने स्टेट में एक और मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। राजगीर में Sports University व  सभी शहरों में बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम बनायें जायेगे।  शहर में रहनेवाले बेघर और भूमिहीनों के लिए बहुमंजिला बिल्डिंग बनेगी।  राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायतवार डाटा बेस तैयार किया जायेगा। इन कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग बिहार विकास मिशन के द्वारा की जायेगी। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया जाएगा।


कैबिनेट के फैसले

आइटीआइ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा

राजगीर में Sports University की स्थापना

हिंदी में तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास

हर्ट में छेद के साथ जन्म लेने वाले बच्चों का फअरी इलाज

बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायतवार डाटा बेस

एक परसेंट इंटरेस्ट पर युवाओं को मिलेगा पांच लाख तक लोन

पांच लाख रुपये का अधिकतम अनुदान मिलेगा स्वरोजगार के लिए

इंटर पास करने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार रुपये मिलेगा

ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी