बिहार: नवादा में मरने वालों की संख्या पहुंची 16, एक्साइज कमिश्नर की लीडरशीप में टीम कर रही मामले की जांच
नवादा जिले में रहस्यमय स्थितियों में हो रही लोगों की मौत को लेकर जिला प्रशासन व परिजन अलग-अलग बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि प्रशासन बीमारी से मौत की बात कह रहा है।
नवादा। जिले में रहस्यमय स्थितियों में हो रही लोगों की मौत को लेकर जिला प्रशासन व परिजन अलग-अलग बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि प्रशासन बीमारी से मौत की बात कह रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्साइज कमिश्नर डी कार्तिकेय जी धनजी के लीडरशीप में हाइ लेवल स्पेशल टीम नावाद पहुंत मामले की जांच कर रही है।
हाई लेवल टीम ने शुक्रवार शाम सर्किट हाउस में जिला प्रशासन व पुलिस अफसरों से घटना की जानकारी ली। टीम में एक्साइज कमिश्नर डी कार्तिकेय धनजी, संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा प्रसाद, आइजी उत्पाद व मद्य निषेध अमृत राज, एसपी मद्य निषेध संजय कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक नालंदा विजय शेखर दुबे शामिल हैं। जांच टीम ने डीएम यशपाल मीणा और एसपी डीएस सावलाराम से जरूरी जानकारियां ली।
उल्लेखनीय है कि अधिकृत रुप से तौर पर जिले में दस लोगों की मौत की पुष्टि अलग-अलग कारणों से की गई है। हालांकि मृतकों की संख्या शुक्रवार शाम तक 16 पर पहुंच गई है। मौत के बाद रामधनी व मुन्ना के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ऐसे में दोनों का नाम मृतकों की ऑफिसियल लिस्ट में दर्ज होने की संभावना है।लगातार हो रही है मौत से इलाक में सनसनी है।
ऑफिसियल लिस्ट के अनुसार मृतक
रामदेव यादव- गोंदापुर, नवादा।
अजय कुमार- पथरा, गोविंदपुर, वर्तमान- गोंदापुर, नवादा।
गोपाल सिंह- सिसवां, नवादा।
ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा- खरीदी बिगहा, नवादा।
शैलेंद्र कुमार उर्फ शालो- गोंदापुर, नवादा।
दिनेश सिंह उर्फ शक्ति- खरीदी बिगहा, नवादा।
प्रभाकर गुप्ता- पिथौरी, अकबरपुर, वर्तमान-खरीदी बिगहा, नवादा।
धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो- बुधौल, नवादा।
शिवशंकर कुमार उर्फ कृति- गोंदापुर, नवादा।
आकाश कुमार- गोंदापुर, नवादा।
अनऑफिसियल मौत
सोनू कुमार मिश्रा- बुधौल, नवादा।
बब्लू कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा।
भूषण रजवार- गायत्री नगर, बुधौल, नवादा, मूल निवासी सिलाव, नालंदा।
गोंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा
रामधनी साव- कन्हाई नगर, नवादा।
मुन्ना कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा।