बिहार: आठ डीएसपी का डिपुटेशन, फैज अहमद होंगे पटना के डीएसपी ला एंड आर्डर

बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने खाली जगहों पर आठ डीएसपी का डिपुटेशन कर दिया है। बीएमपी के डीएसपी फैज अहमद खान को पटना का डीएसपी (Law & Order) बनाया गया है।

बिहार: आठ डीएसपी का डिपुटेशन, फैज अहमद होंगे पटना के डीएसपी ला एंड आर्डर

पटना। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने खाली जगहों पर आठ डीएसपी का डिपुटेशन कर दिया है। बीएमपी के डीएसपी फैज अहमद खान को पटना का डीएसपी (Law & Order) बनाया गया है।
गोपालगंज के डीएसपी हेडक्वार्टर को दानापुर का एसडीपीओ, पटना रेल डीएसपी मनोज कुमार को बाढ़ के एसडीपीओ व पटना के एएसपी अजय कुमार को पालीगंज का एसडीपीओ बनाया गया है। स्पेशल ब्रांच के डीएसपी विनोद कुमार राउत को डेहरी ऑन सोन का एसडीपीओ बनाया गया है। विशेष कार्यल बल से बिनोद कुमार को आरा के सदर एसडीपीओ,गया के एएसपी मनीष कुमार को औरंगाबाद का एसडीपीओ व बीएमपी के डीएसपी संतोष कुमार को अरेराज का एसडीपीओ बनाया गया है। 
पटना, दानापुर समेत कई जगह एसडीपीओ के रुप में काम रहे आइपीएस को एसपी बनाया गया है। वहीं आरा, औरंगाबाद समेत कई डीएसपी को इलिगल बालू माइनिंग मामले में पुलिस हेडक्वार्टर बुला लिया गया है।आरा व औरंगाबाद एसपी पर भी गाज गिरी है।