Bihar: बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में उमड़े श्रद्धालु, धीरेंद्र शास्त्री बोले- भारत में बहुत जल्दी ही हिन्दू राष्ट्र की घोषणा भी हो जायेगी
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा पटना जिले के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में शनिवार शाम से शुरू हो गयी। हनुमंत कथा 13 मई से 17 मई तक चलेगी। इसका प्रसारण बागेश्वर सरकार लाइव यूट्यूब चैनल पर हो रहा है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगले पांच दिनों तक बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनायेंगे।
- बिहार में बहती रहती है राम नाम की धारा
पटना। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा पटना जिले के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में शनिवार शाम से शुरू हो गयी। हनुमंत कथा 13 मई से 17 मई तक चलेगी। इसका प्रसारण बागेश्वर सरकार लाइव यूट्यूब चैनल पर हो रहा है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगले पांच दिनों तक बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनायेंगे।
यह भी पढ़ें:Bihar : गया के एक्स एसएसपी IPS आदित्य कुमार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगायी रोक
सुंदरकांड की विशेषताओं से भक्तों को अवगत कराया
बाबा बागेश्वर ने सुंदरकांड की विशेषताओं से भक्तों को अवगत कराया। बिहार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सदैव राम नाम की पावन धारा बहती रहती है। समूचे बिहार में हनुमान जी के नाम पर बहार आ गई है। यह वह भूमि है जहां सेसंसार को शून्य की प्राप्ति हुई। बिहार भक्ति के लिये जाना जाता है। यह माता जानकी की भूमि है। माता जानकी भक्ति की देवी है, इसलिए बिहार में भक्ति सदैव बहती है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को भक्ति खोजनी चाहिए लेकिन हम लोग रुपये ढूंढ़तेहैं। आप भक्ति को ढूंढ़ ले सब कुछ अपने आप मिल जाय्गा।
प्रसंग की चर्चा करते हुए बोले-'...भारत में बहुत जल्दी ही हिन्दू राष्ट्र की घोषणा भी हो जायेगी
बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र की घोषणा होना बाकी है। एक प्रसंग की चर्चा करते हुए हनुमंत कथा सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें एक महात्मा जी मिले। उन्होंने पूछा कि महराज आप हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं। क्या भारत हिन्दू राष्ट्र बन सकेगा? हमने मुस्कुरा कर कहा कि हिन्दू राष्ट्र तो बना बनाया है। घोषणा बाकी है। भारत में बहुत जल्दी ही हिन्दू राष्ट्र की घोषणा भी हो जायेगी।
एक घंटे में यूट्यूब चैनल पर लाइव के दौरान आए 20 हजार व्यूज
नौबतपुर के तरेत पाली वैष्णव पीठ कैपस में आयोजित हनुमंत कथा के एक घंटे लाइव में 20 हजार व्यू देखा गया। हनुमंत कथा के दौरान गीत जीवन तो भैया एक रेल रेल है, कभी पैसेंजर कभी रेल है... पर खूब झूमे। बाबा ने दर्शकों से ताली बजाकर गीत में शामिल कराया।बागेश्वर बालाजी धाम की ओर से 2028 तक मध्यप्रदेश में धाम के आसपास ही कैंसर अस्पताल का निर्माण होना है। धाम की ओर से बीते चार वर्षों से देश की वैसी बहन-बेटियां जिनका विवाह में धन की बाधा दूर कर महाशिवरात्रि के दिन कराया जा रहा है। इस वर्ष 121 बेटियों में 52 के माता-पिता नहीं थे जिनकी शादी कराई गई। इसमें बिहार की पांच बेटियां शामिल थी।
बिहार में बहार है, मुझे यहां काफी प्यार मिल रहा
बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार में बहार है। बिहार के लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। यहां के लागों से हमें आशीर्वाद भी मिलेगा। वे शनिवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। बाबा बागेश्वर पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पांच दिवसीय हनुमत कथा के लिए शनिवार को पटना पहुंचे। बाबा बागेश्वर को देखने के लिए सुबह पांच बजे से ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में उनके श्रद्धालु पहुंचने लगेथे। बाबा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
कथा के लिए तैयार तीनों पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। आयोजकों का दावा है कि कथा में पांच लाख से ऊपर लोग शामिल हुए। कथा समाप्ति के समय तक कथा स्थल पर लोगों का आना जारी रहा। इस मौके पर सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह, अश्विनी चोबे सहित कई लोग मौजूद रहे।