Bihar: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान 70 साल के बुजुर्ग गाने लगे गाना, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...
बिहार के सिवान सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान एक पेसेंट गाने गाने लगे। 70 साल के बुजुर्ग का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान गाये जा रहे जजाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिवान। बिहार के सिवान सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान एक पेसेंट गाने गाने लगे। 70 साल के बुजुर्ग का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान गाये जा रहे जजाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:Gurugram: कोरोना के डर से बेटे के साथ घर में तीन साल कैद रही महिला, रेसक्यू कर निकाला गया
पेसेंट अपने डर को कम करने के लिए गाना गुनगुना रहा है। सदर अस्पताल में मंगलवार को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग कृपाल जब डर गए, तो चिकित्सक डा. मुअज्जम अकबर ने उन्हें गाना सुनाने के लिए कहा। परेशन टेबल पर लेटे पेसेंट कृपाल ने बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है... गुनगुनाना शुरू किया। इस दौरान मरीज ने यह भी कहा कि उसे किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हो रही है।
वह बिल्कुल ही आराम से अपनी सर्जरी करवा रहा है। फिलहाल उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डा. मुअज्जम अकबर ने बताया कि ऑपरेशन के नाम पर बुजुर्ग मरीज कृपाल काफी डरे हुए थे।मैंने उनसे कहा कि आपके समय में अच्छे-अच्छे गाने होते थे। कुछ याद है तो गाइए। इतना कहने के बाद उन्होंने रफी साहब का गाना बहारों फूल बरसाओ... मेरा महबूब आया है, गुनगुनाना शुरू कर दिया।उसके बाद एक भजन भी गया। इससे उनका डर कम हुआ और हम ठीक से ऑपरेशन कर पाये। गाना गाने के समय में ही उनका ऑपरेशन कर लिया गया।