बिहार: पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव समाप्त, अब 24 सीटों पर MLC चुनाव की बारी

बिहार में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव समाप्त होने के बाद अब स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों के चुनाव होना है। इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

बिहार: पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव समाप्त, अब 24 सीटों पर MLC चुनाव की बारी

पटना। बिहार में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव समाप्त होने के बाद अब स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों के चुनाव होना है। इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

झारखंड: बीपीएल से करोड़पति बना जामताड़ा का दो साइबर क्रिमिनल, ईडी ने जब्त किया घर
बिहार में समाप्त हो गये इलेक्ट्रॉल कॉलेज को पुन: गठित किए जाने की जानकारी दी गयी है। अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में तिथि घोषित किए जाने का निर्णय लेना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय ने इन पदों के चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट में चुनाव के लिए निर्धारित सीटों, मतदाताओं, बूथों इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। इसके अनुसार 24 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले चुनाव में पंचायतीराज संस्थाओं के एक लाख 32 हजार मतदाता शामिल होंगे। चुनाव के लिए सभी प्रखंडों में 540 बूथों का गठन होगा। बड़े प्रखंडों में दो बूथ बन सकते हैं। चुनाव में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला पर्षद सदस्य भी वोटर होंगे। वहीं, शहरी निकाय से नगर पंचायत, नगर पर्षद और नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों के अलावा कंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य भी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र प्राधिकार के माध्यम से निर्वाचित होनेवाले सदस्यों का चुनाव करेंगे। 
16 जुलाई 2021 को ही समाप्त हो गया था कार्यकाल
विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित चार सदस्यों की सीटें पहले ही खाली हो गयी थी। 20 सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई 2021 में ही समाप्त हो चुका है। इन सीटों के लिए चुनाव 16 जुलाई से पहले ही हो जाना था। कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान पंचायत चुनाव में हुई देरी के कारण अबतक इन सीटों के लिए नये सिरे से चुनाव नहीं हो सका है। 
जिन सदस्यों की सीटें हुई हैं खाली
स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से रिटायर होने वाले 19 एमएलसी है। तीन एमएलसी चुनाव लड़कर एमएलए निर्वाचित हो चुके है। दो एमलएसी के निधन से उनकी सीटें खाली हुई हैं। इन्हीं सीटों पर चुनाव होना है। कार्यकाल समाप्त होने के बाद रिटायर होने वाले 19 एमएलसी में  मनोरमा देवी, रीना यादव, राधाचरण साह, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुनजी पांडेय, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार शामिल हैं। मनोज कुमार, रीतलाल यादव, दिलीप राय विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बने गए हैं। हरिनारायण चौधरी और सुनील कुमार सिंह का निधन हो चुका है। 
नये सिरे से वोटर लिस्ट
स्थानीय निकाय कोटे के विधान पाषर्दों का चुनाव जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य तथा नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के सदस्य व कंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य करते हैं। स्थानीय निकाय के विधान पाषर्दों का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता है, लेकिन राजनीतिक दल उम्मीदवारों को अपना अप्रत्यक्ष समर्थन देते हैं। बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जनता दल यूनाइटेड व भारतीय जनता पार्टी में विमर्श शुरू हो चुका है।