Jharkhand IAS Transfer Posting: झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

झारखंड गवर्नमेंट ने 18 फरवरी को 15 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अफसर पूजा सिंघल को भी पोस्टिंग मिल गयी है।

Jharkhand IAS Transfer Posting: झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर
  • पूजा सिंघल बनीं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव
  • मस्तराम मीना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने 18 फरवरी को 15 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अफसर पूजा सिंघल को भी पोस्टिंग मिल गयी है। पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग के पद पर पोस्टिंग दी गयी है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित नोटिपिकेशन जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand NRHM Scam: एनआरएचएम निधि घोटाले में कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह अरेस्ट

आईएएस पूजा सिंघल को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (कम्युनिकेशन नेटवर्क लि. रांची) का एडीशनल चार्ज भी सौंपा गया है। सीनीयर आइएएस अफसर मस्तराम मीना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव बनाये गये हैं। अरवा राजकमल को सचिव, नगर विकास, खान एवं उद्योग विभाग, जेएसएमडीसी के अध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अफसर का नाम, किस विभाग में हुआ ट्रांसफर

मस्तराम मीना प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

पूजा सिंघल सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

कृपानंद झा सचिव, अनु.जनजाति, अनु.जाति कल्याण विभाग

विप्रा भाल सचिव, परिवहन विभाग, परिवहन आयुक्त का प्रभार रहेगा

अरवा राजकमल सचिव, नगर विकास, खान एवं उद्योग विभाग, जेएसएमडीसी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

जितेंद्र कुमार सिंह सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग

मुकेश कुमार सचिव, योजना एवं विकास विभाग

राजेश्वरी बी. विशेष सचिव, वित्त विभाग

सौरभ कुमार भुवानिया प्रबंध निदेशक, झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड कंचन सिंह सीईओ, जेएसएलपीएस

धनंजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव, वित्त विभाग

सीता पुष्पा संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा

विजय कुमार सिन्हा उत्पाद आयुक्त, बेवरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी

प्रीती रानी संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग

राजेश प्रसाद निदेशक, माध्यमिक शिक्षा