Bihar: सीतामढ़ी में पुलिस और इलिगल शराब कारोबारियों के बीच एनकाउंटर, एक मारा गया

बिहार के सीतामढ़ी जिले में शराब माफियाओ और पुलिस के बीच हुई एनकाउंटर में एक इलिगल शराब कारोबारी की मौत हो गई है। जिले नानपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बोखड़ा एरिया के बुधनागरा गांव में हुई एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन कारोबारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Bihar: सीतामढ़ी में पुलिस और इलिगल शराब कारोबारियों के बीच एनकाउंटर, एक मारा गया

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में शराब माफियाओ और पुलिस के बीच हुई एनकाउंटर में एक इलिगल शराब कारोबारी की मौत हो गई है। जिले नानपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बोखड़ा एरिया के बुधनागरा गांव में हुई एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन कारोबारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढे़ं:Bihar: पटना के मनेर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से सात लोग दबे, चार महिलाओं की मौत
 घटना के बाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। एनकाउंटर में मारे गये शराब  कारोबारी की पहचान बुधनगरा निवासी सुनील सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ नेपाली के रूप में की गई है। घटना के बाद डीएसपी विनोद कुमार भारी संख्या में पुलिस बलो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस एरिया में घंटो सर्च ऑपरेशन चलायी है। पुलिस ने इलिगल शराब कारोबारियों के पास से एक आर्म्स भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक माफिया की बॉडी को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया है। 
 बताया जा रहा है कि इलिगल शराब कोराबर की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम रेड करने बुधनगरा गांव पहुंची थी। गांव में पुलिस टीम के पहुंचते ही शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी। पुलिस की जवाबी कारवाई में एक माफिया ढेर हो गया। वहीं अन्य तीन शराब कारोबारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है।
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि नानपुर पुलिस स्टेशन एरिया जो कि दरभंगा और मुजफ्फरपुर का सीमावर्ती पुलिस स्टेशन है। बुधनागरा गांव दरभंगा और मुजफ्फरपुर की सीमा से लगता है। पुलिस टीम 19/20 मार्च की रात्रि लगभग 3:30 बजे दो कांडों में वांछित अपराधी प्रिंस सिंह उर्फ नेपाली के विरुद्ध रेड करने गयी थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर प्रिंस सिंह समेत चार अपराधियों के द्वारा फायरिंग शुरु कर दी गयी। पुलिस के द्वारा तुरंत जबाबी फायरिंग की गयी, जिसमें एक अपराधी प्रिन्स कुमार को गोली लग गयी। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी है। वहीं तीन अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। प्रिंस सिंह के विरुद्ध शराब तथा रंगदारी का नानपुर थाना तथा कटरा थाना (मुजफ्फरपुर) में मामला दर्ज है।