बिहार: औरंगाबाद में जहरीली शराब से और पांच लोगों की गई जान, पांच दिन में 20 की मौत
बिहार में औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर ब्लॉक के गांवों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गयी है। इलाज के क्रम में बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक हॉस्पिटल में और पांच लोगों की मौत हो गई। अब तक मरने वालों की कुल लंख्या 20 हो गयी है।
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर ब्लॉक के गांवों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गयी है। इलाज के क्रम में बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक हॉस्पिटल में और पांच लोगों की मौत हो गई। अब तक मरने वालों की कुल लंख्या 20 हो गयी है।
धनबाद: राज सिन्हा की पहल पर भागा रेल फाटक खोलने का आश्वासन, MP व MLA ने पूर्व पार्षद का अनशन तुड़वाया
ग्रामीण लगातार शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि आमस में गिरफ्तार एक व्यक्ति के अनुसार औद्योगिक इस्तेमाल में आने वाली स्प्रिट से शराब बनाने के कारण लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ लोगों के बिसरा को भी जांच के लिए भेजा गया है।
नोनियाडीह गांव में बुधवार की रात से गुरुवार तक देवनाथ भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र सुभाष भुइयां, पनमारा गांव के खेती भुइयां के 40 वर्षीय पुत्र कामेश्वर रिकियासन, बेरी भुइयां टोली के शिव रविदास के 40 वर्षीय पुत्र श्यामजी रविदास, बेरी टोले चौधरी बिगहा गांव के कामता पासी के 55 वर्षीय पुत्र नन्हक पासी, खिरियावां गांव के दिवंगत सुरेश पासवान के 40 वर्षीय पुत्र अशोक पासवान उर्फ पप्पू की मौत हो गई। नोनियाडीह गांव के मृतक सुभाष भुइयां के चचेरे भाई राजकेश्वर भुइयां एवं पनमारा गांव के मृतक कामेश्वर भुइयां के पड़ोसी रामाशीष भुइयां ने बताया कि दो-तीन दिन पहले शराब पी थी। शराब पीने के बाद तबीयत बिगडऩे लगी। आंख से कम दिखाई देने लगा। सुभाष की मौत गया मेडिकल कालेज अस्पताल एवं कामेश्वर की मौत गया ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। अशोक पासवान, श्यामजी रविदास, सुभाष भुइयां का पोस्टमार्टम कराया गया है। कामेश्वर रिकियासन एवं नन्हक पासी का बगैर पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया गया। अभी कई लोग मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में एडमिट हैं।