बिहार: कटिहार मेयर मर्डर केस में चार अरेस्ट, एमएलए के भतीजा समेत 11 के खिलाफ नेम्ड FIR
कटिहार मेयर शिवराज पासवान मर्डर केस में दो महिला समेत चार लोग अरेस्ट किये गये हैं। मेयर के भाई ने BJP एमएलए के भतीजे सहित 11 लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआईआर दर्ज करायी है। FIR में कोढ़ा विधानसभा से BJP एमएलए कविता पासवान का भतीजा नीरज पासवान व गोल्डी श्रीवास्तव को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पटना। कटिहार मेयर शिवराज पासवान मर्डर केस में दो महिला समेत चार लोग अरेस्ट किये गये हैं। मेयर के भाई ने BJP एमएलए के भतीजे सहित 11 लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआईआर दर्ज करायी है। FIR में कोढ़ा विधानसभा से BJP एमएलए कविता पासवान का भतीजा नीरज पासवान व गोल्डी श्रीवास्तव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। नीरज, गोल्डी का दोस्त है।
पुलिस ने कुमकुम देवी, मनीषा श्रीवास्तव, पिंटू पासवान, शुभम पासवान को अरेस्ट किया है। नीरज पासवान, सन्नी श्रीवास्तव, अभिषेक महतो, गोल्डी श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, विशाल हारी समेत अन्य फरार हैं।मेयर के परिजन पूर्व के विवाद में मर्डर की आशंका जता रहे हैं।पूर्णिया जोन के IG सुरेश चौधरी शुक्रवार दोपहर मामले की छानबीन के लिए कटिहार घटनास्थल पर पहुंचे थे। IG ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा 11 लोगों के नेम्ड एफआइआर दर्ज कराई गई है। अबी चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस हत्याकांड का कोई पॉलिटिकल कनेक्शन निकलकर सामने नहीं आया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
परिजनों का कहना है कि एक माह पहले मेयर शिवराज पासवान का ड्राइवर मनीष कुमार का झगड़ा जमीन कारोबारी गोल्डी श्रीवास्तव से हुआ था। इसके बाद मेयर शिवराज पासवान के छोटे भाई भैयाराम पासवान और छोटू पासवान ने गोल्डी श्रीवास्तव के साथ मारपीट की। मेयर के घर के पास 14 जुलाई को फिर गोल्डी श्रीवास्तव का विवाद उनके भाइयों से हो गया। मौके पर पहुंचे मेयर से गोल्डी उलझ गया। इसमें मेयर ने गोल्डी पर हाथ उठा दिया था। आक्रोशित होकर गोल्डी के परिजनों ने मेयर को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों का कहना है आशंका है कि इसी विवाद में शिवराज पासवान की मर्डर की गई है। परिजनों का कहना है कि मेयर के बाई भैयाराम राम पासवान से BJP विधायक के भतीजे नीरज पासवान का पूर्व विवाद चल रहा था।
चर्चा में है मनीषा एंड फैमिली का नाम
मेयर मर्डर केस में मनीषा व उसकी मां किरण श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोग मनीषा एंड फैमिली के बारे में जानना चाहते हैं। शिवराड मर्डर में उसके परिवार का क्या लेना देना था। कहा जा रहा है कि मनीषा के भाई मिंटू श्रीवास्तव ने ही फोन कर मेयर को बुलाया था। ऐसे में सवाल ये भी उठा कि आखिर मेयर को क्यों बुलाया गया।
जिला प्रशासन द्वारा मेयर शिवराज पासवान को बॉडीगार्ड मुहैया कराया गया था। लेकिन वारदात के समय वे बिना बॉडीगार्ड, अकेले ही अपनी बुलेट से निकले थे। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दो पिस्टल भी बरामद की हैं। पुलिस हेडक्वार्टर के अनुसार शुरुआती अनुसंधान में जमीन से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। अलग सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है।