Begusarai Shootout: सीरियल फायरिग मामले में चार क्रिमिनल थे शामिल, पुलिस ने जारी किया फोटो
बिहार के बेगुसराय में मंगलवार की शाम बाइक सवार क्रिमिनलों द्वारा बछवाड़ा से लेकर चकिया तक लगभग 30 किलोमीटर तक फायरिंग मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इस संबंध में सूचना देने वाले को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
बेगूसराय। बिहार के बेगुसराय में मंगलवार की शाम बाइक सवार क्रिमिनलों द्वारा बछवाड़ा से लेकर चकिया तक लगभग 30 किलोमीटर तक फायरिंग मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इस संबंध में सूचना देने वाले को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें:बिहार: नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच रात में दो घंटे गुपचुप मीटिंग, CM बोले- कोई खास बात नहीं हुई
एसपी द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार दो क्रिमिनलों में चलाने वाले ने सफेद टीशर्ट पहन रखा है। पीछे बैठा संदिग्ध हरे रंग का हाफ शर्ट में दिख रहा है। दूसरे बाइक सवार ने गोल गला का पीले रंग का टीशर्ट पहन रखा है। वहीं पीछे बैठा संदिग्ध बदमाश सफेद शर्ट में दिख रहा है। फायरिंग में शामिल क्रिमिनलचकिया पार करते ही किसी तीसरे रास्ते से फरार हुए हैं। राजेंद्र पुल के रास्ते पटना जिले की सीमा पर जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
फायरिंग में मृतक पीपरा देवस निवासी चंदन कुमार की बॉडी से निकाले गये पिलेट की जांच से स्पष्ट हुआ है कि पिलेट पिस्टल का है। चार जगहों पर फायरिंग किये जाने के मामले में पुलिस मौके से एक भी खोखा बरामद नहीं कर सकी है। अब एक पिलेट के सहारे पुलिस फारेंसिक जांच में जुटी है। एसपी योगेंद्र कुमार ने पिस्टल व देशी पिस्तौल के उपयोग किए जाने की आशंका जताई है।लेकिन मौके से देशी पिस्तौल में लगने वाला न तो कोई पिलेट मिला है और न ही खोखा ही बरामद किया गया है।