बिहार: लड़की के सैंडिल में लगाया जीपीएस ट्रैकर, पटना एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान पकड़ाया
पटना एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान सैंडिल में छिपी जीपीएस डिवाइस और सिम कार्ड के साथ पकड़ी गई युवती को हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है। पटना पुलिस के अलावा एटीएस, आइबी समेत अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने लड़की पूछताछ की। सुल्तानगंज एरिया स्थित लड़की के घर की तलाशी भी ली गई।
- प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवती की जानकारी के बगैर सैंडिल में डिवाइस छिपाई गई
पटना। लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना में स्कैनिंग के दौरान सैंडिल में छिपी जीपीएस डिवाइस और सिम कार्ड के साथ पकड़ी गई युवती को हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है। पटना पुलिस के अलावा एटीएस, आइबी समेत अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने लड़की पूछताछ की। सुल्तानगंज एरिया स्थित लड़की के घर की तलाशी भी ली गई।
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो की फैमिली मेंबर्स में जायदाद के लिए हिंसक झड़प, मारपीट में कई जख्मी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवती की जानकारी के बगैर सैंडिल में डिवाइस छिपाई गई थी। युवती सुल्तानगंज एरिया में अपने घर में मां के साथ रहती है। पुलिस उसे जांच पूरी होने तक पटना में ही रहने को कहा गया है। यदि उसे किसी विशेष कार्य से पटना से बाहर जाना है तो पुलिस से अनुमति लेनी होगी। हवाई अड्डा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जांच अभी जारी है। सैंडिल में आपत्तिजनक चीजें किसने रखी, इसका पता लगाया जा रहा है। कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।
पुलिस को एक पूर्व पार्षद पर शक
पुलिस जांच के दौरान संदिग्ध युवती और उसकी मां की मोबाइल काल डिटेल खंगाली गई। एक नंबर पर दोनों से बात हो रही थी। पूछने पर युवती ने बताया कि ये उसके सौतेले पिता का नंबर है। लड़की के घर से पटना सिटी के एक कालेज का आइ-कार्ड मिला है। इससे पता चला कि वह इंटर की स्टूडेंट है। पुलिस वह नंबर एक पूर्व पार्षद का बता रही है। उस पर मर्डर का मामला दर्ज है। वह फरार चल रहा है। कोर्ट से आदेश लेकर पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क भी कर चुकी है। पूर्व पार्षद गैंगवार में हुई मर्डर का आरोपित है।
युवती पर रखना चाहता था पल-पल की नजर
पुलिस के अनुसार जीपीएस लगी सैंडिल देना वाला शख्स युवती के पल-पल की खबर रखना चाहता था। युवती के हरेक मूवमेंट पर उसकी नजर थी। पुलिस सिम कार्ड धारक के बारे में पता लगा रही है। सोर्सेज का कहना है कि युवती ने एक लड़के का नाम बताया, जो उसी के मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने उस लड़के के घर पर दबिश दी तो वह फरार मिला। सौतेले पिता ने ही उसके लड़के के हाथों सैंडिल भेजा था। युवती ने पुलिस को बताया कि पहले भी चार-पांच बार हवाई यात्रा कर चुकी है। युवती ने पुलिस को बताया कि टिकट उसके सौतेले पिता ने वाट्सऐप पर भेजा था। फिर नेट कॉल कर सेलफोन साथ नहीं लाने को कहा। सौतेले पिता ने उसे मोबाइल लेकर यात्रा करने से मना किया था। बेंगलुरु स्टेशन पर उसे रिसीव करने के लिए गाड़ी आने वाली थी। फ्लाइट का टिकट एजेंट ने करवाया था। पुलिस एजेंट से भी पूछताछ करेगी।
यह है मामला
पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शुक्रवार की दोपहर एक युवती को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैग स्कैनिंग के दौरान पकड़ा गया था। उसके बैग में सैंडिल के अंदर बैटरी युक्त जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) डिवाइस और सिम सिलकर छिपाया हुआ था। इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने उसे हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में एटीएस, आइबी, स्पेशल ब्रांच समेत कई एजेंसियों की टीम पूछताछ करने पहुंची थी।