बिहार: पटना में हाइप्रोफाइल शादी, एक साथ नजर आये नीतीश कुमार और इमाम बुखारी, तेजस्वी भी पहुंचे

बिहार की राजधानी पटना में एक हाइप्रोफाइल शादी कई मायने में खास रही। जाति का बंधन टूटा तो राजनीति के दिग्गजों का भी जमावड़ा दिखा। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी और महावीर मंदिर न्यास के सचिव व एक्स आइपीएस आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल की शादी हुई है। 

बिहार: पटना में हाइप्रोफाइल शादी, एक साथ नजर आये नीतीश कुमार और इमाम बुखारी, तेजस्वी भी पहुंचे
शांभवी एवं सायन के साथ नीतीश, बुखारी व अन्य।
  • अशोक चौधरी की बेटी के साथ किशोर कुणाल के बेटे की हुई शादी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक हाइप्रोफाइल शादी कई मायने में खास रही। जाति का बंधन टूटा तो राजनीति के दिग्गजों का भी जमावड़ा दिखा। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी और महावीर मंदिर न्यास के सचिव व एक्स आइपीएस आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल की शादी हुई है। 

यह भी पढ़ें:Bihar Municipal Election 2022: बिहार में दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 18 और 28 दिसंबर को वोटिंग

अशोक चौधरी की बेटी बनीं आचार्य किशोर कुणाल की बहू
बिहार ही नहीं देश में इस शादी की चर्चा हो रही है।इस शादी में गवर्नर फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी  सीएम तेजस्वीो यादव, सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह सिंह समेत पक्ष-विपक्ष के कई राजनेता शामिल हुए। खास बात यह कि दिल्लीी की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद इमाम बुखारी भी शादी समारोह में उपस्थित रहे। 

इमाम बुखारी से गर्मजोशी से मिले नीतीश 
मिनिस्टर अशोक चौधरी के पोलो रोड आवास पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने राजनेता पहुंचते रहे। जब मंच पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे उस समय वहां सैयद इमाम बुखारी भी मौजूद थे। अशोक चौधरी ने उन्हेंे विशेष रूप से आमंत्रित किया था। बरात लगने से लेकर देर तक वे कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार भी उनसे गर्मजोशी से मिले। बिहार सरकार के अधिकांश मिनिस्टर और ब्यूजरोक्रेट इस शादी समारोह में पहुंचे।

दो दिसंबर को रिसेप्शन में आयेंगे रामनाथ कोविंद!
इससे पूर्व 25 नवंबर को पटना के एक होटल में तिलक समारोह का आयोजन किया गया था। उसमें राष्ट्री य स्वमयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी पहुंचे थे। स्विस्तिवाचन कर उन्होंरने शुभकामनाएं दी थीं। दो दिसंबर को सायण एवं शांभवी की शादी के उपलक्ष्य में वेटनरी कालेज ग्राउंड में रिसेस्पशन का आयोजन किया गया है। इसमें पूर्व राष्ट्रापति रामनाथ कोविंद के आने की भी संभावना है।  

बेटी की शादी के बाद मिनिस्टर अशोक चौधरी ने भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, आज बिटिया के पिता होने का एहसास और खुशनुमा हो गया, जब बिटिया को दुल्हन के जोड़ में देखा। लगा कि बचपन से अब तक उसके साथ बिताया गया हर पल जीवंत हो गया। आज बिटिया नई जीवन की शुरुआत करने जा रही है।