Bihar : नालंदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, शादी के सात घंटे बाद दुल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, फैमिली में मचा कोहराम
बिहार के नालंदा जिले में शादी के सात फेरे लेने के महज सात घंटे बाद ही दुल्हा-दुल्हन की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। नालंदा जिले के सतौवा एवं नवादा जिले के महरामा गांव के दो फैमिली पर शनिवार को गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों घरों में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में शादी के सात फेरे लेने के महज सात घंटे बाद ही दुल्हा-दुल्हन की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। नालंदा जिले के सतौवा एवं नवादा जिले के महरामा गांव के दो फैमिली पर शनिवार को गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों घरों में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।
यह भी पढ़ें:Bihar: वैशाली में ओवरटेक कर रही कार ट्रक से टकरायी, एक ही फैमिली के पांच लोगों की मौत
बताया जाता है कि शुक्रवार को सातौवा गांव निवासी कारू चौधरी की पुत्री पुष्पा कुमारी (19) एवं रोह पुलिस स्टेशन एरिया के महरामा गांव निवासी टुन्ना चौधरी के पुत्र श्याम कुमार (21) की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गईं। कार में सवार घायल आयुष कुमार ने बताया कि पुष्पा कुमारी एवं श्याम कुमार की शादी गिरियक पुलिस स्टेशन एरिया के सतौवा गांव में शुक्रवार को बड़े धूमधाम से हुई।
शादी बाद नवविवाहित जोड़ा कार में सवार होकर रोह पुलिस स्टेशन एरिया के महारामा गांव जा रहे थे। इसी दौरान गिरियक पुलिस स्टेशन एरिया के पुरैनी गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर ने बगल से टक्कर मार दी। इससे कार अनकंट्रोल होकर रोड किनारे ताड़ के पेड़ से जा टकराई।इससे कार पर सवार पुष्पा कुमारी एवं श्याम कुमारी की मौत हो गईं। वहीं, कार पर सवार आयुष कुमार (29) एवं एक नौ वर्षीय बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गये।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहित को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सतौवा गांव एवं महरामा गांव से वर एवं वधू पक्ष के परिजन सहित ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे। परिजनों के चीत्कार से हॉस्पिटल कैंपस में कोहराम मच गया।