बिहार: महावीर मंदिर पटना में खोलेगा हॉस्पिटल, सीतामढ़ी पुनौराधाम में बनेगा मां जानकी मंदिर 

महावीर मंदिर न्यास वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरारोग अस्पताल खोलेगा। न्यास की गुरुवार को हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। सीतामढ़ी में माता जानकी के शिशु स्वरूप की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। 

बिहार: महावीर मंदिर पटना में खोलेगा हॉस्पिटल, सीतामढ़ी पुनौराधाम में बनेगा मां जानकी मंदिर 
  • जानकी मंदिर में स्थापित होगी माता के शिशु स्वरूप की प्रतिमा 

पटना। महावीर मंदिर न्यास वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरारोग अस्पताल खोलेगा। न्यास की गुरुवार को हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। सीतामढ़ी में माता जानकी के शिशु स्वरूप की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। 

CIL में कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच दोनों में टारगेट में बीसीसीएल हुआ नंबर वन : CMD समीरण दत्ता
न्यास की बैठक पटना जंक्शन के समीप स्थित महावीर मंदिर परिसर में हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 203.16 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर की ओर से माता सीता के प्राकट्य स्थल सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जानकी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। भक्तों की मांग को ध्यान में रखते हुए मंदिर में मां जानकी के शिशु स्वरूप की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 

जुलाई से सीनीयर सिटीजन के लिए हॉस्पिटल 
सीनीयर सिटीजन की बेहतर चिकित्सा के लिए महावीर जरारोग अस्पताल खोला जाएगा। इसके लिए पटना में भवन रेंट पर लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हॉस्पिटल जुलाई महीने से चालू हो जायेगा। यहां 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पेसेंट का इलाज सीजीएचएस यानी केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की दर पर किया जायेगा। बुजुर्गों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की सेवा मुफ्त होगी। आगामी वित्तीय वर्ष में इस पर एक करोड़ रुपये का व्यय होगा। 

केसरिया में वर्ल्ड के सबसे ऊंचे रामायण मंदिर के लिए 52 करोड़ रुपये 
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में विश्व के सबसे ऊंचे रामायण मंदिर के निर्माण के लिए बजट में 52 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी व्यवस्था महावीर मंदिर की संचित निधि और अन्य स्रोतों से की जायेगी। दिल्ली में नये संसद भवन के निर्माण में लगे इंजीनियर और दक्ष कारीगरों की टीम ही मंदिर निर्माण में योगदान देगी। विराट रामायण मंदिर का निर्माण 250 साल तक टिकाऊ संरचना के आधार पर होगा। इसका निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक्स डीजी विनीत जायसवाल की देखरेख में कराया जायेगा। 

रामायण यूनिवर्सिटी के लिए दो करोड़ 
वैशाली के इस्माइलपुर में प्रस्तावित रामायण यूनिवर्सिटी की स्थापना पर महावीर मंदिर न्यास की ओर से नये वित्तीय वर्ष में दो करोड़ खर्च किया जाएयेगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। श्री महावीर स्थान न्यास समिति इस्माइलपुर में 10 एकड़ से अधिक जमीन रामायण यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए देगी। शिक्षा विभाग की मंजूरी के बाद यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
महावीर हॉस्पिटल के बनेंगे नये बिल्डिंग 
महावीर आरोग्य संस्थान के कंकड़बाग स्थित वर्तमान कैंपस में बहुमंजिला अत्याधुनिक भवन के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस पर 10 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी।  महावीर कैंसर संस्थान के कैंपस दो के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। फुलवारीशरीफ के बोचाचाक में बनने वाले नये कैंपस के निर्माण पर 10 करोड़ खर्च किये जायेंगे। 2024 तक महावीर कैंसर संस्थान का दूसरा परिसर बनकर तैयार हो जायेगा।