Bihar IPS Transfer: बिहार 78 IPS अफसरों का ट्रांसफर, दरभंगा, बेगूसराय, पूर्णिया समेत 14 जिलों में नये SP
बिहार में सियासी अटकलों के बीच पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 78 आईपीएस अफसरों का ट्रासंफर किया गया है। 14 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है।
- पटना के ट्रैफिक, सिटी और रुरल एसपी भी बदले
- गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी नये सिटी एसपी की पोस्टिंग
पटना। बिहार में सियासी अटकलों के बीच पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 78 आईपीएस अफसरों का ट्रासंफर किया गया है। 14 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है।
यह भी पढ़ें:Bihar IAS Transfer: बिहार में 22 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले
बेगूसराय, पूर्णिया, दरभंगा, शेखपुरा, सिवान, अरवल, खगड़िया, नवगछिया, मुंगेर, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, जहानाबाद व बगहा में नये पुलिस कप्तान कमान संभालेंगे। ट्रांसफर लिस्ट मेंपटना के ट्रैफिक, सिटी और रूरल एसपी भी शामिल हैं। होम डिपार्टमेंट के एडीजी भी बदले गये हैं। पटना के ट्रैफिक, सिटी और ग्रामीण एसपी भी बदल गए हैं। गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी नए सिटी एसपी की तैनाती की गई है।
अमृत राज बने एसटीएफ के एडीजी
सीनीयर आईपीएस अफसर अमृत राज को एसटीएफ का नया एडीजी बनाया है। सुशील खोपड़े को एडीजी मद्य निषेध इकाई की जिम्मेदारी दी गई है। विवेक कुमार बने पटना के एसपी, लॉ एंड ऑर्डर होंगे। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को डीआईजी सह पटना एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।