PM Modi Dhanbad Visit: नरेंद्र मोदी चार फरवरी को सिंदरी में करेंगे हर्ल का उदघाटन, बरवाअड्डा में जनसभा को करेंगे संबोधित
PM नरेंद्र मोदी चार फरवरी की सुबह लगभग 10.30 बजे सिंदरी में हर्ल कारखाना का उदघाटन करेंगे। सिंदरी में पीएम का कोई संबोधन नहीं होगा। उदघाटन कर वह वहां से हेलीकाप्टर से सीधे सुबह 11 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
- धनबाद महानगर एवं ग्रामीण भाजपा की संयुक्त बैठक में बाबूलाल-कर्मवीर ने किया एलान
धनबाद। PM नरेंद्र मोदी चार फरवरी की सुबह लगभग 10.30 बजे सिंदरी में हर्ल कारखाना का उदघाटन करेंगे। सिंदरी में पीएम का कोई संबोधन नहीं होगा। उदघाटन कर वह वहां से हेलीकाप्टर से सीधे सुबह 11 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें:Bihar IPS Transfer: बिहार 78 IPS अफसरों का ट्रांसफर, दरभंगा, बेगूसराय, पूर्णिया समेत 14 जिलों में नये SP
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी ने आज धनबाद में प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आगामी कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/RKGmoGRenH
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) January 26, 2024
पीएम की जनसभा में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने उक्त घोषणा शुक्रवार की रात यहां जिला बीजेपी ऑफिस में महानगर भाजपा एवं ग्रामीण भाजपा की संयुक्त बैठक में की। बैठक शाम पांच बजे यह बैठक शुरू हुई जो रात लगभग आठ बजे समाप्त हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा एवं संचालन महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी आज धनबाद सर्किट हाउस में प्रदेश टोली संयुक्त समिति की बैठक में शामिल हुए।
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) January 26, 2024
मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य साहू, पूर्व सांसद श्री रविन्द्र राय, बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण और बाघमारा… pic.twitter.com/r8UzEbBkga
बैठक में एमपी पीएन सिंह, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहु, रांची एमएलए सीपी सिंह, निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद एमएलए राज सिन्हा, बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, बोकारो एमएलए विरंची नारायण, गणेश मिश्रा, सरोज सिंह, विनय सिंह, सुरेश साव, चंद्रशेखर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।