Bihar: राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी, कई मिनिस्टर व लीडर्स पहुंचे, चिराग ने नीतीश के पैर छुए

बिहार की एक्स सीएम राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को आयोजित दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। तेजस्वी की देखरेख में आयोजित इफ्तार में सीएम नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के सभी बड़े नेता पहुंचे। भूरे रंग के पठान सूट और गोल हरी टोपी पहने मेजबान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अतिथियों को कई रंग की टोपी पहनाई। सीएम नीतीश कुमार और संजय झा की टोपी भूरे रंग की थी। विजय चौधरी को सफेद एवं ललन सिंह को काले रंग की टोपी पहनाई गई।

Bihar: राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी, कई मिनिस्टर व लीडर्स पहुंचे, चिराग ने नीतीश के पैर छुए

पटना। बिहार की एक्स सीएम राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को आयोजित दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। तेजस्वी की देखरेख में आयोजित इफ्तार में सीएम नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के सभी बड़े नेता पहुंचे। भूरे रंग के पठान सूट और गोल हरी टोपी पहने मेजबान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अतिथियों को कई रंग की टोपी पहनाई। सीएम नीतीश कुमार और संजय झा की टोपी भूरे रंग की थी। विजय चौधरी को सफेद एवं ललन सिंह को काले रंग की टोपी पहनाई गई।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : DAV पब्लिक स्कूल कोयला नगर में टेक्फेस्ट प्रथम 2023 का आयोजन, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

चिराग ने राबड़ी और नीतीश के पैर छुए, पप्पू यादव भी पहुंचे
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी तेजस्वी यादव के दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे। उन्होंने राबड़ी देवी और सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए। बगल में ही रालोजपा के एमपी चौधरी महबूब अली कैसर और एक्स पीएम पप्पू यादव भी बैठे थे। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पहुंचे। सीएम के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वित्त मंत्री विजय चौधरी व जल संसाधन मंत्री संजय झा भी आये थे।
तेजस्वी यादव ने की अगवानी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद उनकी अगवानी की और उस चबूतरे पर ले गये, जहां वीआइपी लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। राबड़ी देवी ने वहां उनका अभिवादन किया। जेडीयू की ओर से ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद थे।सीएम व अन्य मिनिस्टर्स को टोपी पहनाकर व हाजी रुमाल भेंटकर स्वागत किया गया। इफ्तार शुरू होने के ठीक पहले एक्स सीएम जीतन राम मांझी भी पहुंचे। वह पप्पू यादव के बगल में बैठ गए। तुरंत आगे बढ़कर तेजस्वी ने उन्हें टोपी पहनाई। चिराग पासवान से तेजस्वी गले भी मिले।

सीएम के बगल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर व आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी व अब्दुल बारी सिद्दीकी बैठे थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह व भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब अली कैसर भी दावत में शामिल हुए। भू राजस्व मंत्री आलोक मेहता, एमएलसी सुनील सिंह और शक्ति सिंह यादव ने व्यवस्था को संभाला हुआ था।

गंगा जमूनी तहजीब की पहचान है इफ्तार: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी में कहा कि हम हर साल इफ्तार देते हैं। इफ्तार से रोजेदार लोगों के प्रति इज्जत प्रकट करते हैं। यह इफ्तार पार्टी नहीं बल्कि गंगा जमूनी तहजीब की पहचान है। जितने भी लोगों ने माहौल बिगाड़नेकी कोशिश की उनकी संपत्ति की कुर्की हो रही है। जो भी अमन चैन छीनने का प्रयास करेगा उसे क़ानून नहीं बख्शेगा।