Bihar Illegal Sand Mining Case : ED ने धनबाद समेत 27 जगहों की थी रेड,11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त
बिहार में इलिगल बालू माइनिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और अन्य सहयोगियों के ठिकाने पर छह जून को रेड की थी। इस मामले में पटना, धनबाद, हजारीबाग और कोलकाता के 27 स्थानों पर रेड की गई थी। ईडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान डेढ़ करोड़ रूपया कैश, 11 करोड़ रूपया के संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
छह करोड़ के FDR और 60 बैंकों के अकाउंट सीज
रांची। बिहार में इलिगल बालू माइनिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और अन्य सहयोगियों के ठिकाने पर छह जून को रेड की थी। इस मामले में पटना, धनबाद, हजारीबाग और कोलकाता के 27 स्थानों पर रेड की गई थी। ईडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान डेढ़ करोड़ रूपया कैश, 11 करोड़ रूपया के संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:Bhojpur : पुलिस को मिली सफलता, लूटपाट के तीन मामलों का खुलासा, छह अरेस्ट, एक क्रिमिनल मर्डर का आरोपी
ईडी ने बैंक में जमा छह करोड़ रूपया और 60 बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है। रेड के दौरान मिले कागजात और डिजिटल सामग्री को भी आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।प्रेस रिलीज के माध्यम से ईडी ने कहा है कि इन जगहों पर रेड का काम बिहार पुलिस के कई पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर हुआ है। ईडी ने ब्रॉडसन कॉमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डॉयरेक्टर,सीए और उनसे जुड़े लोगों के घर और ऑफिस में रेड की गई थी। उक्त दोनों कंपनियां इलिगल रुप से बालू माइनिग कर बालू का बिजनस करते थे। बिना माइनिंग डिपार्टमेंट के चालान के ही बालू माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का काम किया जाता था। ऐसा करने से बिहार गवर्नमेंट को लगभग 250 करोड़ के रेवन्यू का नुकसान हुआ है।
रेड के दौरान ईडी को लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैश मिले थे। लगभग 11 करोड़ की अचल संपत्तियों के कागजात, छह करोड़ के एफडीआर और 60 बैंकों में अकाउंट का खुलासा हुआ है। इन सभी अकाउंट को ईडी ने सीज कर दिया है। मामले में आगे की जांच की कार्रवाई ईडी की तरफ से की जा रही है।
बालू माइनिंग मामले की ईडी कर रही है जांच
ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर इलिगल बालू माइनिंग मामले की जांच शुरू की है। कंपनियों और उनके डायरेक्टर्स के खिलाफ बिहार के माइनिंग डिपार्टमेंट की कंपलेन के आधार पर मैसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड और उनके डायरेक्टर्स के खिलाफ विभागीय प्री-पेड परिवहन ई-परिवहन का उपयोग किये बिना अवैध रेत खनन और इसकी बिक्री के लिए एफआइआर दर्ज की गई है। खनन प्राधिकरण, बिहार की ओर से जारी चालान से लगभग 250 करोड़ रुपये के रेवन्यू की भारी क्षति हुई है।
ब्रॉडसन व आदित्य मल्टीकॉम के डायरेक्टर्स पर दबिश
ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम से जुड़े पुंज सिंह, बबन सिंह, सुरेंद्र जिंदल, मिथिलेश सिंह, अशोक कुमार, एमएलसी राधाचरण साह और सुभाष यादव बॉडसन के डायरेक्टर रहे हैं। वहीं जगनारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह आदित्य मल्टीकॉम के डायरेक्टर हैं। दोनों कंपनियां कोलकाता के पते पर रजिस्टर्ड हैं। दोनों कंपनियां बिहार में पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण, रोहतास और कैमूर में बालू माइनिंग का काम करती रही हैं।