बिहारः औरंगाबाद में मुखिया ने बार बालाओं से कराया 'तमंचे पर डिस्कोि': किया फायरिंग, वीडियो वायरल,एफआइआर
कोरोना काल में एक मुखिया ने नाइट कर्फ्यू के दौरान रंगारंग कार्यक्रम में बार बालाओं को तमंचे पर डिस्कोा कराया। अपनी पिस्तौगल से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इसका वीडीओ वायरल हो रहा है।
औरंगाबाद। कोरोना काल में एक मुखिया ने नाइट कर्फ्यू के दौरान रंगारंग कार्यक्रम में बार बालाओं को तमंचे पर डिस्कोा कराया। अपनी पिस्तौगल से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इसका वीडीओ वायरल हो रहा है।
नबीनगर पुलिस स्टेशन एरिया में एक पार्षद के घर पर लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 21 जुलाई की रात आर्केष्ट्रा का प्रोग्राम हुआ। मंच पर बार बालाओं के साथ एक मुखिया ने डांस किया और पिस्टल से फायरिंग की। चंद कदम की दूरी पर पुलिस स्टेशन को इसकी भनक तक नहीं लगी। आर्केष्ट्रा के कलाकार पूरी रात नाचते रहे, डीजे साउंड बजता रहा, फायरिंग हुई और पुलिस को पता नहीं चला।
मुखिया के नर्तकियों के साथ डांस करते और पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस जांच शुरु की है। पुलिस ने पार्षद के व मुखिया के नबीनगर स्थित आवास एवं गांव में पुलिस रेड की है। हालांकि सभी फरार हैं।एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
चेयरमैन के खिलाफ हो रही थी पार्टी
बताया जाता है कि नबीनगर नगर पंचायत के चेयरमैन आरती देवी के खिलाफ कुछ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इसी उपलक्ष्य में पार्षद के घर पर आर्केष्ट्रा का प्रेाग्राम हुआ। पार्षदों ने बार-बालाओं के साथ मंच पर खूब नाचा। हालांकि, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें मुखिया की साफ पहचान हो रही है। आरोप है कि आर्केष्ट्रा के दौरान शराब पार्टी भी हुई है पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।