बिहार: पूर्वी चंपारण में कार ड्राइवर ने बुजुर्ग को रौंदा, आठ KM तक घसीटा, बोनट में फंस गई थी बॉडी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में कोटवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत बंगरा चौक पर रोड ( NH -27) पार करने के दौरान शुक्रवार को अनकंट्रोल कार ने 70 वर्षीय वृद्ध रौंदा दिया। बंगरा गांव निवासी शंकर नामक वृद्ध कार की बोनट से चिपक गये। कार ड्राइवर आठ किलोमीटर दूर तक बुजुर्ग रो घसीटता रहा। कोटवा कदम चौक के समीप सुनसान जगह पर बुजुर्ग को बोनट से फेंककर कुचलते हुए फरार हो गया। इससे उनकी मौत हो गई।

बिहार: पूर्वी चंपारण में कार ड्राइवर ने बुजुर्ग को रौंदा, आठ KM तक घसीटा, बोनट में फंस गई थी बॉडी

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में कोटवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत बंगरा चौक पर रोड ( NH -27) पार करने के दौरान शुक्रवार को अनकंट्रोल कार ने 70 वर्षीय वृद्ध रौंदा दिया। बंगरा गांव निवासी शंकर नामक वृद्ध कार की बोनट से चिपक गये। कार ड्राइवर आठ किलोमीटर दूर तक बुजुर्ग रो घसीटता रहा। कोटवा कदम चौक के समीप सुनसान जगह पर बुजुर्ग को बोनट से फेंककर कुचलते हुए फरार हो गया। इससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:धनबाद: गवर्नर से मिली रागिनी सिंह, झरिया में खूनी संघर्ष की दी जानकारी, सिंदरी DSP के ट्रांसफर की मांग

दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक जाम रहा। आक्रोशित लोगों आरोपी विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। सीओ निरंजन कुमार मिश्रा के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। बताया जाता है कि शंकर साइकिल से रोड पार कर रहे थे। इस दौरान गोपालगंज की तरफ से आ रही कार की चपेट में आ गये और बोनट में फंस गये। घटनास्थल से लोकल लोगों ने बाइक से कार का पीछा किया। कार को पिपराकोठी के समीप पकड़ लिया गया। ड्राइवर फरार हो गया।