धनबाद: गवर्नर से मिली रागिनी सिंह, झरिया में खूनी संघर्ष की दी जानकारी, सिंदरी DSP के ट्रांसफर की मांग
कोयला राजधानी धनबाद दौरे पर शुक्रवार को आये झारखंड के गवर्नर रमेश बैस से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मुलाकात की। सर्किट हाउस में गवर्नर से मुलाकात के दौरान एमपी पीएन सिंह भी मौजूद थे।
- महामहिम ने प्रशासन को दिया कार्रवाई का निर्देश
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद दौरे पर शुक्रवार को आये झारखंड के गवर्नर रमेश बैस से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मुलाकात की। सर्किट हाउस में गवर्नर से मुलाकात के दौरान एमपी पीएन सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: धनबाद: शक्ति मंदिर में पंजाबी विवाह समिति ने शुरु किया अविवाहित युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन
बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने गवर्नर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें झरिया में हाल के दिनों घटित आपराधिक घटनाओं की जानकारी दी गयी है। महामहिम से मामले में उचित कार्यवाही की मांग की गयी है। बीजेपी लीडर की ओर से दिये गये मामले में गवर्नर ने प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। रागिनी सिंह ने गवर्नर को झरिया में कांग्रेस के समर्थकों के द्वारा गोलीबारी और बमबाजी की घटना की जानकारी दी।
झरिया में लगातार हो रही है हिंसक वारदात
रागिनी ने गवर्नर को बताया कि झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंहके परिजन व समर्थकों द्वारा झरिया में लगातार हिंसक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन हिंसक वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। झरिया एमएलए के देवर एकलव्य सिंह के द्वारा बीजेपी समर्थक अविनाश सिंह उर्फ सोनू को पर गोली मारकर मर्डर करने का प्रयास किया है। सोनू पिछले कई दिनों हॉस्पिटल में जिंदगी व मौके से जूझ रहा है।
एफआईआर होने के बावजूद आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं हुई
रागिनी सिंह ने गवर्नर को बताया कि सोनू गोलीकांड व अन्य हिंसक झड़प मामले में एफआईआर होने के बावजूद आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं हुई है। रागिनी सिंह से सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार पर झरिया एमएलए के परिजनों को गलत कुकृत्य व अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएसपी के ट्रांसफर की मांग की है। कहा गया है कि डीएसपी इलिगल कारोबारियों को व गलत लोगों का बचाव कर रहे हैं।
एसएसपी ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह नेकिया सर्किट हाउस में झरिया की घटना को लेकर डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव सिंह से झरिया हिंसक घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया। एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रागिनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गवर्नर द्वारा जिला प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अगर फिर भी मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह रांची जांकर महामहिम से मिलकर कंपलेन करेंगी।