बिहार: NMCH में फिर 72 और डाक्टर व मेडिकल स्टूडेंट हुए कोरोना संक्रमित,  जीतन राम मांझी व फैमिली के 18 लोग पॉजिटिव

बिहार के नालंदा मेडिकल कालेज हॉस्पीटल (एनएमसीएच) में सोमवार को तीसरे दिन भी 72 सीनियर व जूनियर डाक्टरों एवं एमबीबीएस स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले हैं। सुपरिटेडेंट प्रो. डा. विनोद कुमार सिंह ने दी। उस्टूडेंट  विद्यार्थियों समेत डाक्टरों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 

बिहार: NMCH में फिर 72 और डाक्टर व मेडिकल स्टूडेंट हुए कोरोना संक्रमित,  जीतन राम मांझी व फैमिली के 18 लोग पॉजिटिव

पटना। बिहार के नालंदा मेडिकल कालेज हॉस्पीटल (एनएमसीएच) में सोमवार को तीसरे दिन भी 72 सीनियर व जूनियर डाक्टरों एवं एमबीबीएस स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले हैं। सुपरिटेडेंट प्रो. डा. विनोद कुमार सिंह ने दी। उस्टूडेंट  विद्यार्थियों समेत डाक्टरों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 

देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड बढ़ी,  महाराष्ट्र में 12 हजार, दिल्ली में चार हजार, पश्चिम बंगाल में छह हजार नये मामले मिले
सुपरिटेडेंट ने बताया कि अभी तक से केवल सात संक्रमितों को मदर एण्ड चाइल्ड हास्पिटल में एडमिट किया गया। अधिकांश अपने-अपने घरों एवं हॉस्टल में क्वारंटाइन हैं। सभी की हालत बेहतर है। अधिकांश को सर्दी, खांसी, बुखार, गले में दर्द जैसी शिकायतें हैं।पटना एम्स और पीएमसीएच से चार-चार डॉक्टर और आईजीआईसी के एक डॉक्टर की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के संक्रमित चारों डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के जबकि पीएमसीएच के दो माइक्रोबायोलॉजी के तथा दो अन्य विभागों के डॉक्टर शामिल हैं।पटना में सोमवार को 160 कोरोना मरीज मिले हैं। इस तरह सोमवार को पटना में कुल 232 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना में एक्टिव की संख्या बढ़कर 866 हो गई है। 
एक्स सीएम जीतन राम मांझी समेत उनकी फैमिली के 18 लोग संक्रमित
एक्स सीएम एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित मिले हैं। मांझी की पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा माझी और बहू दीपा माझी के साथ ही परिवार से जुड़े 18 लोग की भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं है।

नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले
सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें छह फरियादी, खाना बनाने आए होटल के पांच कर्मचारी और तीन कांस्टेबलशामिल हैं। एंटीजन टेस्ट में इतनी बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण मिलने पर अफसरोंमें हड़कंप मच गया। उल्लेखनी. है कि जनता दरबार में सीएम के पास जाने से पहले फरियादियों की कोरोना जांच कराई जाती है। 
स्टेट में 24 घंटे में मिले 352 कोरोना संक्रमित
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 352 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण का दायरा भी बढ़ा है। एक दिन पहले 26 जिले में संक्रमण था, जो रविवार को 27 जिलों में फैल गया। सबसे ज्यादा 142 नए संक्रमित पटना जिले में मिले हैं। गया जिले में 110 नए पाजिटिव पाए गए हैं। तीसरे नंबर पर मुंगेर और जहानाबाद जिले में 13-13 नए संक्रमित पाए गए हैं। पांच या उससे अधिक संक्रमित जिन जिलों में मिले हैं, उनमें जमुई, लखीसराय, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल है। कोरोना में हफ्ते भर से लगातार तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है। बिहार के अन्य जिलों में औरंगाबाद और बांका में चार-चार, बेगूसराय में एक, भागलपुर में तीन, भोजपुर में दो, दरभंगा में दो, गोपालगंज में एक, कैमूर में एक, मधुबनी में दो, नालंदा और नवादा में दो-दो नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह पूर्णिया में दो, समस्तीपुर में चार, सारण में तीन, सीतामढ़ी में एक, सिवान में दो, सुपौल में एक, वैशाली में तीन, पश्चिमी चंपारण में दो और अन्य राज्य के दो संक्रमित मिले है।