बिहार: जेडीयू एमएलए डॉ संजीव कुमार को मिली धमकी, फेसबुक पर कहा- 'कल तक मार दी जायेगी गोली
खगड़िया जिले के परबत्ता के जेडीयू एमएलए डॉ. संजीव कुमार को किसी ने जान से मारने की धमकी इंटरनेट मीडिया पर दी है। मामले की पुलिस में कंपलेन की गयी है।
- परबत्ता एमएलए ने सीएम से की है खगड़िया एसपी की कंपलेन
पटना। खगड़िया जिले के परबत्ता के जेडीयू एमएलए डॉ. संजीव कुमार को किसी ने जान से मारने की धमकी इंटरनेट मीडिया पर दी है। मामले की पुलिस में कंपलेन की गयी है।
एमएलए को धमकी गौतम कुमार पोद्दार के फेसबुक एकाउंट पर 22 जून 2021 के एक पोस्ट पर आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को नितेश कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा दी गई है। इसमें कहा गया है कि कल तक उनको गोली मार दिया जायेगा। एमएलए डा. संजीव कुमार के पीए नवीन कुमार इसकी सूचना डीजीपी और खगड़िया एसपी को दे दी है।
एमएलए को धमकी दिये जाने के बाद जेडीयू के एक लीडर ने कहा कि खगड़िया जिले में जिस प्रकार से क्रिमिनलों का मनोबल बढ़ा हुआ है उसे देखते हुए पोस्ट की टिप्पणी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन इस पर त्वरित करवाई करते हुए नितेश कुमार को अविलंब गिरफ्तार करे। और जांच कर ये पता लगाए कि इस धमकी के पीछे नितेश कुमार के साथ और कौन कौन व्यक्ति हैं और उन्हे भी अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
विदित हो कि कुछ ही दिन पहले एमएलए ने सीएम नीतीश कुमार से एसपी अमितेश कुमार को हटाने की मांग की है। उन्होंने खुद की जान पर खतरा बताया था। धमकी दिये जाने के मामले पर एमएलए ने कहा है कि इससे साफ प्रतीत होता है कि खगड़िया में क्रिमिनलों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा है कि एसपी की विफलता उजागर हो रही है। वहीं खगड़िया एसपी ने कहा कि फेसबुक पर नितेश कुमार नामक व्यक्ति ने जो कमेंट दिया है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।