बिहार:खगड़िया में मॉर्निंग वॉक के दौरान JDU लीडर को सरेआम गोलियों से भून डाला
मिनलों ने रविवार की सुबह खगडि़ेया जिले के बेलदौर में जेडीयू लीडर नरेश राम को गोली मारकर मर्डर कर दी है। सुबह टहलने के लिए घर से निकले नरेश राम को क्रिमिनलों ने नजदीक से गोली मार मर्डर कर दी। गोली लगते ही मौके पर नरेश राम की मौत हो गई।
खगड़िया। क्रिमिनलों ने रविवार की सुबह खगडि़ेया जिले के बेलदौर में जेडीयू लीडर नरेश राम को गोली मारकर मर्डर कर दी है। सुबह टहलने के लिए घर से निकले नरेश राम को क्रिमिनलों ने नजदीक से गोली मार मर्डर कर दी। गोली लगते ही मौके पर नरेश राम की मौत हो गई।
घटना के विरोध में लोगों ने बेलदौर-पनसलवा रोड को कई जगहों पर जाम कर दिया। दुकानें बंद कर दी गयी। लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है। मर्डर के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक की।जेडीयू बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष रहे नरेश बेलदौर से वर्ष 2001-2010 तक पंचायत समिति सदस्य थे। आक्रोशित लोग क्रिमिनलों की गिरफ्तारी, खगड़िया एसपी का ट्रांसफर, मृतक के स्वजन को 50 लाख रुपये मुआवजे व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताया जाता है कि नरेश राम रोज की तरह आज भी बेलदौर-सड़कपुर रोड पर आठ-10 लोगों के साथ मॉर्निग वाक कर रहे थे। इस दौरान सड़कपुर पुल के समीप क्रिमिनलों ने उन्हें खिंचकर चार गोली मार दी। गोली मारने बाद बगल के पानी भरे गड्डे में धकेल दिया। इसके बाद क्रिमिनल चलते बने। तत्काल लोकल लोगों ने नरेश राम को गड्ढे से बाहर निकाला और बेलदौर पीएचसी लाया। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को बेलदौर के चोढ़ली में पंचायत के दौरान क्रिमिनलों ने मुखिया पति मौ कौशर की गोली मारकर मर्डर कर दी थी। चार दिसंबर को जिले के बंदेहरा पंचायत के पूर्व मुखिया व जेडीयू लीडर पप्पू भगत की भागलपुर में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। खगड़िया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि वर्ष 2017 से अब तक 12 पूर्व व वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की जिले में मडर्र हो चुकी है।