बिहार: Anand-Mohan और लवली आनंद से मिले ललन सिंह, राजनीतिक चर्चा तेज
जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक्स एमपी आनंद मोहन से मुलाकात की है। ललन सिंह ने उनके पटना वाले आवास पर पहुंचकर काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान आरजेडी एमएलए व आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, उनकी वाइफ लवली आनंद समेत फैमिली के अन्य लोग मौजूद थे।
पटना। जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक्स एमपी आनंद मोहन से मुलाकात की है। ललन सिंह ने उनके पटना वाले आवास पर पहुंचकर काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान आरजेडी एमएलए व आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, उनकी वाइफ लवली आनंद समेत फैमिली के अन्य लोग मौजूद थे। यह भी पढ़ें:धनबाद: सिंह मेंशन से सिद्धार्थ गौतम लड़ेंगे मेयर का चुनाव, किया एलान
चेतन आनंद ने दी दोनों की मुलाकात की जानकारी
आनंद मोहन और ललन सिंह की मुलाकात की जानकारी आरजेडी एमएलए चेतन आनंद ने दी। यह मुलाकात मंगलवार को हुई। चेतन आनंद ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उनकी छोटी बहन सुरभि आनंद की सगाई के बाद आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने आए थे। इसको लेकर पूरे परिवार ने ललन सिंह का आभार व्यक्त किया है।
सगाई में नहीं पहुंच पाये थे ललन सिंह
बेटी की सगाई के लिए आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। बेटी सुरभि आनंद की सगाई समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। लेकिन इस कार्यक्रम में किसी वजह से ललन सिंह नहीं पहुंच पाये थे। सगाई कार्यक्रम में नहीं शामिल होने के बाद वो मंगलवार को आनंद मोहन के घर जाकर उनके परिवार से मिले और सुरभि आनंद को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
सगाई में पप्पू यादव-आनंद मोहन की मुलाकात की खूब हुई चर्चा
आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई समारोह में बिहार के कई दिग्गज नेता पहुंचे। लेकिन इन सब के बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव और आनंद मोहन की मुलाकात की खूब चर्चा हुई। कहा जाता है कि 90 के दशक में दोनों के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है। लेकिन बदले सियासी माहौल में दोनों की मुलाकात सुर्खियों में रही।
पैरोल पर जेल से बाहर हैं आनंद मोहन
आनंद मोहन फिलहाल 15 दिनों के पेरौल पर जेल से बाहर हैं। 20 नवंबर को उनका पैरोल खत्म हो रहा है। उन्हें फिर से जेल में जाना होगा। इससे पहले कई नेताओं से उनकी मुलाकात हो रही है।