बिहार: लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी फिक्स, दिल्ली में होगी रिंग सेरेमनी
बिहार एक्स सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है। तेजस्ववी की रिंग सेरेमनी( सगाई) गुरुवार को दिल्ली में हो सकती है। तेजस्वी यादव की मां राबड़ी व पिता लालू दिल्ली में ही अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में फैमिली मेंबर्स के अलावा आरजेडी के चुनिंदा नेताओं को ही बुलाया गया है।
- फैमिली मेंबर के अलावा खास मेहमान ही होंगे सगाई में शामिल
पटना। बिहार एक्स सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है। तेजस्ववी की रिंग सेरेमनी( सगाई) गुरुवार को दिल्ली में हो सकती है। तेजस्वी यादव की मां राबड़ी व पिता लालू दिल्ली में ही अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में फैमिली मेंबर्स के अलावा आरजेडी के चुनिंदा नेताओं को ही बुलाया गया है।
झारखंड: कई जिलों के एसपी समेत 10-12 IPS अफसरों का होगा ट्रांसफर!, नौ अफसरों का होगा प्रमोशन
हरियाणा की लड़की से हो रही है तेजस्वी यादव की शादी
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की शादी हरियाणा की लड़की से होनी है। इस परिवार से तेजस्वी यादव का पुराना संबंध है। तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन का नाम राजश्री है। उनका परिवार मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है, लेकिन दिल्ली में रहता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजश्री दिल्ली के बड़े उद्योगपति की बेटी है. तेजस्वी और राजश्री दोनों साथ पढ़ा करते थे। राजश्री तेजस्वी की बेस्ट फ्रेंड रही है। राजश्री का परिवार दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। लड़की का परिवार ईसाई धर्म को मानने वाला है। वैसे इसको लेकर पूरा लालू परिवार ने पूरी तरह से गोपनीयता बरती है। लालू फैमिली से इस शादी की पहली ऑफिसियल पुष्टि लालू-राबड़ी की दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए की है।
लालू-राबड़ी की बच्चों में आठवें नंबर पर तेजस्वी
तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दोनों ही बिहार के सीएम रह चुके हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी खुद ही बिहार के सीएम के लिए रेस में हैं। वह अपने माता-पिता की आठवीं संतान हैं। लालू को कुल सात बेटियां और दो बेटे हैं। मीसा भारती सबसे बड़ी संतान हैं। वे राज्यसभा की सदस्य हैं। दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य हैं। तेजस्वी से छोटी केवल उनकी एक बहन हैं। इनके अलावा उनके सभी भाई और बहन उम्र में तेजस्वी यादव से बड़े हैं। तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है। लालू की गैरमौजूदगी में वो पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं। वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा सीट से एमएलए तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था। वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
लालू के सातो बेटियों की हो चुकी है शादी
लालू के सातों बेटियों की शादी हो चुकी है। लालू के बड़े बेट तेजप्रताप की 2018 में चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दी थी। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये थे।