बिहार: भागलपुर विस्फोट कांड का मास्टर माइंड मो आजाद तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर

बिहार के भागलपुर में तीन मार्च की देर रात हुए भीषण विस्फोट का मास्टरमाइंड मो आजाद मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों दिनों की रिमांड पर लिया है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके रैना की कोर्ट ने पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार करते हुए तातारपुर पुलिस को आरोपित को ले जाने का आदेश दे दिया।

बिहार: भागलपुर विस्फोट कांड का मास्टर माइंड मो आजाद तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर
मो आजाद (फाइल फोटो)।
  •  तातारपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ

पटना। बिहार के भागलपुर में तीन मार्च की देर रात हुए भीषण विस्फोट का मास्टरमाइंड मो आजाद मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों दिनों की रिमांड पर लिया है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके रैना की कोर्ट ने पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार करते हुए तातारपुर पुलिस को आरोपित को ले जाने का आदेश दे दिया।

बिहार: कल्याण विभाग के क्लर्क और आरा सहार के पूर्व थानाध्यक्ष निकले करोड़पति, EOU रेड में काली कमाई का खुलासा
तातारपुर थानाध्यक्ष सह आईओ सुनील कुमार झा, केस के कंपलेनेंट पूर्णेंदु कुमार के साथ कड़ी सुरक्षा में मंगलवार की शाम शहीद जुब्बा सहनी सेंट्रल में बंद आजाद को लेकर तातारपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे।मो आजाद से तातारपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने काफी देर तक पूछताछ की है। एसआइटी आजाद काजवलीचक स्थित विस्फोट स्थल और उसके आसापस के जगहों पर भी ले गई। पुलिस उससे अलग-अलग पूछताछ कर रही है।

लीलावती और उसके कुनबे से साठगांठ पर पूछताछ

पुलिस आजाद से एसआइटी नवीन आतिशबाज, लीलावती, आरती, गणेश सिंह आदि से संबंध और विस्फोटकों के काले कारोबार में उसकी संलिप्तता और पूंजी निवेश को लेकर पूछताछ कर रही है। विस्फोट स्थल मलबे में मिले आरती के नाम चेक, 10 लाख रुपये तक की निकासी वाले एटीएम कार्ड, वर्षों पूर्व लीलावती के से जमीन और घर रजिस्ट्री कराने के बाद भी उनलगों को उसी घर में रखने को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आजाद से विस्फोटक पदार्थ की तस्करी, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय विस्फोटक धंधे से जुड़े नेटवर्क की भी जानकारी ली जा रही है।

ठोस एवीडेंस जुटाने की कोशिश

आजाद से पुलिस तीन दिनों की रिमांड के दौरान विस्फोट में 15 लोगों की मौत, जानलेवा हमले, विस्फोटक पदार्थ की तस्करी के आरोप में उसके विरुद्ध दर्ज आरोप को लेकर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को ठोस एडीडेंस में तब्दील करने वाले सबूत जुटा रही है। पुलिस विस्फोट जमींदोज हुए मकान के मलबे से मिले लगभग 12 किलोग्राम बारूद, विस्फोटक सामग्री वाली बोरी के चीथड़े समेत अन्य सामग्री को साक्ष्य के रूप में पूर्व में ही जुटा रखा है।
आजाद से पुलिस रिमांड पर 100 सवालों से होगा सामना
भागलपुर के काजवलीचक मोहल्ले में हुए विस्फोट का मुख्य आरोपी आजाद से पुलिस तीन दिन के रिमांड 100 से ज्यादा सवालों से पूछताछ करेगी। होगा। उससे पूछताछ के लिए पुलिस ने प्रश्नावली तैयार की है। इसमें सौ से ज्यादा सवाल शामिल हैं। पुलिस ने एसीजेएम सात रंजन कुमार रैना की कोर्ट में मंगलवार को रिमांड के लिए अर्जी दी थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।आजाद से  मंगलवार की देर शाम से ही पूछताछ शुरू कर दी गई है।

तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजवलीचक में हुए विस्फोट में मारे गये 15 लोगों में उर्मिला नाम की भी महिला शामिल थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि जब विस्फोट हुआ वह गणेश के घर में थी। पुलिस इस जांच में लगी है कि उर्मिला कब वहां आई थी। गणेश से उसका क्या संबंध है। पुलिस अब पूरब टोला कहलगांव की रहने वाली उर्मिला देवी के परिजनों की पूरी कुंडली खंगालने में लगी है।
आजाद से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
लीलावती को कब से जानता है, मकान किराये पर कब और क्यों दिया?
इलिगलध पटाखा निर्माण में लीलावती के साथ उसकी क्या रोल है?
पटाखा का इलिगल निर्माण और स्टॉक उसके मकान में कब से हो रहा था?
विस्फोटक के इलिगल कारोबार में लीलावती उसे कितना हिस्सा देती थी?
पटाखा बनाने के लिए बारूद कहां से लाया जा रहा था?
 बारूद के अवैध खेल में स्टेट के बाहर किसी का हाथ तो नहीं?
विस्फोट के दिन लीलावती के घर कितना विस्फोटक था?
पटाखा बनाकर कर किन-किन जिलों में सप्लाई की जा रही थी?
विस्फोट के बाद वह भागकर कहां चला गया था?
लीलावती और महेंद्र के अलावा वहां किन घरों में पटाखा निर्माण हो रहा था?
लीलावती के ससुर से कब और कितने में जमीन और मकान खरीदा था?
ग्रील बनाने के कार्य से उसकी कितनी आय है। और संपत्ति कहां-कहां है?
उल्लेखनीय है कि तीन मार्च की रात 11.30 बजे तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजवलीचक में भीषण विस्फोट में 15 लोगों की जान चली गई थी। नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। विस्फोट चार मकान पल भर में जमींदोज हो गये थे।