बिहार: बेउर जेल में अनंत सिंह के बैग से मिले मोबाइल फोन, दो की जगह नौ सेवादार, वाडेन सस्पेंड
बिहार की राजधानी पटना में बेउर जेल में आरजेडी के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के वार्ड में भारी गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। डीएम व एसएसपी की रेड में एमएलए के बैग एक मोबाइल व आठ मोबाइल नंबर बरामद किया गया है। दो की जगह उनके पास नौ सेवादार तैनात पाये गये है। मामले में जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेउर जेल में आरजेडी के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के वार्ड में भारी गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। डीएम व एसएसपी की रेड में एमएलए के बैग एक मोबाइल व आठ मोबाइल नंबर बरामद किया गया है। दो की जगह उनके पास नौ सेवादार तैनात पाये गये है। मामले में जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
बिहार: अब अंगूठा बतायेगा आपने कितनी बार पी है शराब, पुलिस के पास होगा यह खास सॉफ्टवेयर
जेल वार्डन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।बेऊर जेल सपरिटेंडेंट को शो कॉज जारी किया गया है। पटना डीएम ने कहा कि इस तरह की जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। रेड के बाद प्रशासन की ओर से बेउर जेल मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एमएलए के जेल के एक कक्ष में मोबाइल मिला है।उनके वार्ड में नौ लोग बतौर सेवादार मिले हैं। डीएम ने बताया कि एमएलए को दो सेवादार आधिकारिक तौर पर मिले हुए हैं। उनके वार्ड में बाकी लोग कौन थे, इसका पता लगाया जा रहा है। रेड के दौरान सात-आठ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पटना के बेऊर जेल समेत बिहार के सभी जिलों में रेड की गयी। बेऊर जेल में को डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में रेड की गयी। पुलिस ने एक एक वार्ड में चेकिंग शुरू कर दी। कई बड़े अपराधियों के वार्ड भी खंगाले गए। इस दौरान अनंत सिंह के वार्ड और सामानों की जांच शुरू हुई तो उनके बैग से मोबाइल फोन बरामद हुआ। दरभंगा मंडल कारा में छापेमारी के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम राजीव रौशन ने कहा कि जेल के सभी सेल में सुरक्षा जांच की गयी है। हाजीपुर मंडलकारा, मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल,छपरा मंडलकारा और बगहा के उपकारा में भी पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की।