खुंटी में रामनवमी के मंगलवारी जुलूस पर पथराव के बाद टेंशन
झारखंड के खूंटी में मंगलवारी जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव के बाद टेंशन जारी है। भट्टी रोड व शिवाजी चौक के पास बुधवार की सुबह फिर से पथराव की गयी। इस दौरान लगभगएक घंटा तक शिवाजी चौक रणक्षेत्र बना रहा। दोनों ओर से रूक-रूककर पथराव होता रहा।
- रणक्षेत्र बना रहा शिवाजी चौक
खूंटी। झारखंड के खूंटी में मंगलवारी जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव के बाद टेंशन जारी है। भट्टी रोड व शिवाजी चौक के पास बुधवार की सुबह फिर से पथराव की गयी। इस दौरान लगभगएक घंटा तक शिवाजी चौक रणक्षेत्र बना रहा। दोनों ओर से रूक-रूककर पथराव होता रहा।
बिहार: बेउर जेल में अनंत सिंह के बैग से मिले मोबाइल फोन, दो की जगह नौ सेवादार, वाडेन सस्पेंड
घटना के बाद इसके बाद शहर में आरएएफ के अतिरिक्त जवानों को के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धारा 144 लागू कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष शेखर, एसपी ऑपरेशन रमेश कुमार, एसडीएम सैयद रियाज अहमद, एसडीपीओ अमित कुमार, सीओ मधुश्री मिश्रा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, खूंटी, मुरहू व मारंगहादा थाना प्रभारी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे हैं। चारों ओर लाउडस्पीकर से सभी को अपने-अपने घर लौट जाने और भीड़ ना लगाने की अपील की गयी। रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हालात को देखते हुए शहर में आएएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के विवादास्पद लोगों की पहचान की जा रही है। उन पर मामला भी दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
बताया जाता है कि मंगलवार को खूंटी में एक धार्मिक जुलूस पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पथराव करने के बाद बुधवार की सुबह भी शहर के भट्टी रोड और शिवाजी चौक के पास दोबारा पथराव किया गया। इस दौरान शिवाजी चौक पर लगभग एक घंटे तक लोगों की आवाजाही बाधित रही। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए पथराव के विरोध में बुधवार की सुबह कुछ लोग शहर की दुकानों को बंद करवा रहे थे, जिसके चलते एक बार फिर पथराव किया गया।
खूंटी का बाजार रहा बंद
मंगलवारी जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय की खूंटी की दुकान बंद है। विभिन्न अखाड़ा के संचालक व सदस्यों के अलावा हिंदू संगठनों ने पत्थरबाजी करने वाजे समाज में सुख-चैन और शांति के विरोधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर बंद का आहवान किया था। वैसे बाजार बंद रखने का निर्णय मंगलवार की रात को ही लिया गया था। खूंटी में पथराव की घंटना का असर अब तोरपा में भी देखने को मिल रहा है। तोरपा के विभिन्न अखाड़ा संचालक व हिंदू संगठन के सदस्यों ने बाजार बंद करने क अपील के साथ सुबह जुलूस निकाला। लोगों की मांग थी कि मंगलवारी जुलूस पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की अविलंब गिरफ्तारी हो।रात को ही हिंदू संगठनों ने बुधवार को बाजार बंद रखने का घोषणा कर दिया था। बावजूद इसके बुधवार को सुबह कहीं भी सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया गया था। अमन पसंद लोगों का कहना है कि चौक-चौराहों पर अगर पुलिस बल तैनात रहते तो लगातार दूसरे दिन पथराव की घटना नहीं घटती।तोरपा पुलिस स्टेशन में धरना पर बैठे एमएलए कोचे मुंडा
बाजार बंद कराने निकले लोगों में से दो को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद तोरपा में भी तनाव की स्थिति बन गई है। दोनों को छोड़ने की मांग पर तोरपा एमएलए कोचे मुंडा समेत विभिन्न अखाड़ा समिति, हिंदू संगठन और अन्य ग्रामीण तोरपा पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठ गए हैं। तोरपा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने एमएलए समेत धरना दे रहे लोगों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाना लाये गये दोनों व्यक्ति को तीन बजे के बाद छोड़ दिया जायेगा। वहीं विधायक कोचे मुंडा दोनों को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्या कसूर है कि दोनों को थाना में इस तरह अपराधियों जैसा बैठा कर रखा गया है।