Bihar: PFI स्टेट सेकरेटेरी के घर NIA रेड, इंटर के स्टूडेंट समेत कस्टडी में तीन संदिग्ध

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एनआइए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआइए और जिला पुलिस ने शनिवार को जिले के चकिया व मेहसी में रेड कर पीएफआई के तीन संदिग्धों को कस्टडीमें लिया है। तीनों से एनआइए अफसर और पुलिस अलग-अलग पुलिस स्टेशन में सघन पूछताछ कर रही है। 

Bihar: PFI स्टेट सेकरेटेरी के घर NIA रेड, इंटर के स्टूडेंट समेत कस्टडी में तीन संदिग्ध

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एनआइए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआइए और जिला पुलिस ने शनिवार को जिले के चकिया व मेहसी में रेड कर पीएफआई के तीन संदिग्धों को कस्टडीमें लिया है। तीनों से एनआइए अफसर और पुलिस अलग-अलग पुलिस स्टेशन में सघन पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें:Deoghar Vijay Sankalp Rally: हेमंत सोरेन पर बरसे अमित शाह, बोले- देश में सबसे भ्रष्ट झारखंड गवर्नमेंट

बताया जाता है कि मिली सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह एनआइए की टीम मोतिहारी पहुंची।  यहां आने के साथ लेकललिस के साथ संदिग्ध स्थानों पर रेड शुरू की गई। इस क्रम में चकिया नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के राज्य सचिव रेयाज के घर पर भी रेड गई। हालांकि, वह नहींस्टूडेंट छात्र दानिश को पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त मेहसी पुलिस स्टेशन एरिया के इमाम पट्टी से अन्य संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने उठाया है।
देवशिला और राम मंदिर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
नेपाल से अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम दरबार की प्रतिमा के लिए के लिए देवशिला ले जाने के दौरान शिला यात्रा पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी से गुजर रही थी। इसी दौरान मेहसी पुलिस स्टेशन एरिया के इमादपट्टी गांव के उस्मान नामक एक युवक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने की बात सामने आई है। वीडियो में देवशिला व राम मंदिर को लेकर भड़काऊ व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस रेड को उस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई के पीछे राम मंदिर कनेक्शन को फिलहाल खारिज किया है। पूर्वी चंपारण कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।