Bihar: 'OBC का समय खत्म, अब दलित बनेगा CM': संजय पासवान

बीजेपी के सीनीयर लीडर व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर संजय पासवान ने ने कहा है कि बिहार में ओबीसी सीएम का समय समाप्त हुआ। स्टेट में अब दलित समाज से सीएम बनना चाहिए। उन्होंने रविवार को अपनी मांग से बिहार की राजनीति को नई हवा दे दी है।

Bihar: 'OBC का समय खत्म, अब दलित बनेगा CM': संजय पासवान
संजय पासवान(फाइल फोटो)।
  • एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व बीजेपी लीडर के बयान से बढ़ी हलचल

पटना। बीजेपी के सीनीयर लीडर व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर संजय पासवान ने ने कहा है कि बिहार में ओबीसी सीएम का समय समाप्त हुआ। स्टेट में अब दलित समाज से सीएम बनना चाहिए। उन्होंने रविवार को अपनी मांग से बिहार की राजनीति को नई हवा दे दी है।
यह भी पढ़ें:Bihar: अमृत लाल मीणा होंगे बिहार के नये चीफ सेकरेटरी, आज संभालेंगे पदभार
संजय पासवान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में दलित समाज से सीएम बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। सबको मौका मिला अब दलितों को भी मौका मिलना चाहिए।संजय पासवान अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मिनिस्टर रहे थे। नवादा से एमपी रहे संजय पासवान बीजेपी के एमएलएसी भी रहे हैं। वर्तमान में पासवान के पुत्र गुरु प्रकाश बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री हैं। बिहार में विधानसभा उप चुनाव से पहले एक्स सेंट्रल मिनिस्टर के बयान ने बीजेपीको असहज कर दिया है।
कांग्रेस ने 12 जातियों को सीएम पद पर मौका दिया
पासवान का कहना है कि कांग्रेस ने बिहार में 12 जातियों को मुख्यमंत्री पद पर मौका दिया। अब बिहार  में एनडीए को भी नेतृत्व परिवर्तन कर दलितों को मौका देना चाहिए। वर्तमान राजनीति और समय की मांग है। उन्होंने कहा कि एनडीए को नुकसान पहुंचाना हमारा कोई उद्देश्य नहीं है, लेकिन समाज के हित की बात तो लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। दलित समाज की बात नेतृत्व को अवगत कराना चाहते हैं।