बिहार: मुजफ्फरपुर में पटना के बिजनसमैन योंगेद्र कुमार को गोलियों से भूना
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी-शिवहर रोड में रघई के समीप रविवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने पटना में बालू-गिट्टी का कारोबारी योंगेद्र कुमार (45) को गोलियों से भून डाला। वह अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया पुलिस स्टेशन एरिया के राजेपुर से भतीजी की शादी में शामिल होकर स्कॉर्पियो से पटना कंकड़बाग लौट रहे थे।
- पैतृक गांव पूर्वी चंपारण से लौटने के क्रम में बाइक सवार क्रिमिनलों की मर्डर
- भतीजी की शादी शामिल होकर स्कॉर्पियो से लौट रहे थे पटना
- बेटे का बयान- पापा कहते रहे, गोली मत मारो, स्कॉर्पियो ले लो
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी-शिवहर रोड में रघई के समीप रविवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने पटना में बालू-गिट्टी का कारोबारी योंगेद्र कुमार (45) को गोलियों से भून डाला। वह अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया पुलिस स्टेशन एरिया के राजेपुर से भतीजी की शादी में शामिल होकर स्कॉर्पियो से पटना कंकड़बाग लौट रहे थे। स्कॉर्पियो में उनके साथ पत्नी, साला व तीन बच्चे भी थे।
कांटी-शिवहर रोड में रघई के समीप दोपहर लगभग ढाई बजे दो बाइक सवार चार नकाबपोश क्रिमिनलों ने स्कॉर्पियो को आगे से घेरकर खिड़की से योगेंद्र कुमार ऑटोमेटिक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। उनके सिर व गर्दन में चार गोलियां लगी। स्कॉर्पियो पर भी गोलियां लगी। क्रिमिनल रघई पुल की ओर भाग निकले। स्कॉर्पियो से ही कारोबारी के साला उन्हें लेकर कांटी पीएचसी पहुंचे, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बैरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पीटल ले गये। वहां से भी डॉक्टर ने एसकेएमसीएच भेज दिया। एसकेएमसीएच ले जाने पर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने दुश्मनी में मर्डर की जतायी आशंका
पुलिस बॉडी की पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है। पुलिस ने मृत कारोबारी योगेंद्र कुमार के बड़े बेटे 16 वर्षीय सचिन कुमार और साला का बयान दर्ज किया है। बाइक सवार चार क्रिमिनलों गोली मारकर मर्डर करने का आरोप है। सचिन ने बताया है कि पापा की किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी थी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन आशंका है कि किसी ने दुश्मनी में पापा की मर्डर कराई है। आशंका जतायी गयी कि क्रिमिनल काफी पहले से ही पीछा कर रहे थे।
स्कॉर्पियो की खिड़की में पिस्टल घुसाकर की ताबड़तोड फायरिंग
कारोबारी के बेटे सचिन कुमार का कहना है कि शुक्रवार को उनके चाचा की बेटी की शादी पैतृक गांव मोतिहारी के राजेपुर में थी। वह मम्मी-पापा, छह साल के भाई, 12 साल की बहन और मामा के साथ गुरुवार को पटना कंकड़बाग गांव आया था। शादी खत्म होने के बाद पापा के साथ पटना लौट रहे थे। पापा खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे। कांटी-शिवहर रोड पर प्राइमरी स्कूल कांटी मधुबन के पास जर्जर रोड में स्कॉर्पियो के आगे एक कार चल रही थी। स्कूल के पास पापा ने स्कॉर्पियो की स्पीड स्लो कि इसबीच अचानक दो हाईस्पीड बाइक सवार चार युवक मास्क लगाये आये और स्कॉर्पियो को आगे से घेर लिया। पापा की साइड वाली खिड़की खुली हुई थी। खिड़की से पिस्टल अंदर घुसा दी और ताबड़तोड़ फायारिंग कर दी।
पापा ने कहा कि स्कॉर्पियो ले लो और हमें छोड़ दो, लेकिन उनलोगों ने--
सचिन ने पुलिस को बताया कि पापा ने क्रिमिनलों से जान नहीं मारने की विनती की। कहा कि स्कॉर्पियो ले लो और हमें छोड़ दो। लेकिन उनलोगों ने एक नहीं सुनी और पापा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। पापा की बगल वाली सीट पर मामा बैठे थे। वह बाल-बाल बच गये। उल्लेखनीय है कि गाड़ी में कारोबारी की पत्नी व तीन बच्चे पीछे वाली सीट पर बैठे थे।