बिहार: छपरा में पुलिस बस ने तीन को रौंदा, मरने के लिए छोड़ भागे खाकीधारी
सारण जिले के सिताब दियारा में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद घायलों की मदद की बजाय पुलिस वाले बस से उतरकर भाग निकले।
छपरा। सारण जिले के सिताब दियारा में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद घायलों की मदद की बजाय पुलिस वाले बस से उतरकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें:धनबाद: दुर्घटना में मृतक के परिजनों ने लगाई मुआवजा दिलाने की गुहार
देवरिया गांव के पास हुआ हादसा
सिवान-छपरा मेन रोड पर रिविलगंज पुलिस स्टेशन एरिया के देवरिया गांव में ए-1 चिमनी के पास अनकंट्रोल पुलिस बस ने उक ही बाइक पर सवार एक किशोर समेत तीन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक और बस में आग लग गई। मृतकों की पहचान कोपा पुलिस स्टेशन एरिया के पोखरभिंडा गावं निवासी सत्यनारायण मांझी के पुत्र संजय माझी (28) एवं इसी गांव के निवासी सुखल मांझी के पुत्र कुंदन कुमार मांझी (16) तथा भगवान बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के मंगाई डीह निवासी किशोर कुमार (22)के रूप में की गई है।
छपरा लौट रहे थे पुलिसकर्मी
बताया जाता है कि पुलिस बस में सवार पुलिसकर्मी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित सेंट्रल होम मिनिस्टर के कार्यक्रम में सुरक्षा डयूटी के बाद सिताबदियारा से छपरा लौट रहे थे। रिविलगंज में प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के कारण जिला प्रशासन ने कोपा दाउदपुर एवं एकमा नरपलिया मोड़ होकर आने जाने का रुट तय किया था। इसलिए पुलिस बस सिवान-छपरा मेन रोड से छपरा लौट रही थी। इसी दौरान रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास बस अनकंट्रोल हो गई।
छपरा से काम करके लौट रहे तीन बाइक सवार को रौंद दिया। पुलिस बस में 50 से 60 पुलिसकर्मी सवार थे। एक युवक बस के अगले चक्का के बीच फंस गया था। बस ड्राइवर युवक को घसीटते हुए लगभग तीन - चार सौ मीटर दूर ले जाने के बाद बस रोका।दुर्घटना के बाद ड्राइवर व उसमें पुलिसकर्मी बस को रोड के किनारे खड़ा कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे आक्रोशित लोगों ने पुलिस बस में आग लगा दिया।