Bihar: किडनैप्ड सनोज यादव को पुलिस ने छह घंटे में किया बरामद, मुख्य आरोपी अरेस्ट

बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन एरिया के असुधर गांव निवासी ईंट-भट्ठा व्यवसायी सनोज यादव के किडनैप मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना के मात्र छह घंटे के अंदर किडनैप्ड सोनज को बरामद कर लिया है। पुलिस ने कांड में संलिप्त एक मुख्य आरोपित को भी दबोचा लिया है।

Bihar: किडनैप्ड सनोज यादव को पुलिस ने छह घंटे में किया बरामद, मुख्य आरोपी अरेस्ट
भोजपुर पुलिस की सफलता।

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन एरिया के असुधर गांव निवासी ईंट-भट्ठा व्यवसायी सनोज यादव के किडनैप मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना के मात्र छह घंटे के अंदर किडनैप्ड सोनज को बरामद कर लिया है। पुलिस ने कांड में संलिप्त एक मुख्य आरोपित को भी दबोचा लिया है। यह जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

यह भी पढ़ें:Bihar: पत्रकार विमल मर्डर केस में चार आरोपी अरेस्ट, दो नेम्ड एक्युज्ड जेल में हैं बंद

भोजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई...6 घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति बरामद तथा अभियुक्त गिरफ्तार। अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद तथा चार मोबाइल जप्त और अन्य संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी... pic.twitter.com/pH55RnhbGV

— Bhojpur Police (@bhojpur_police) August 19, 2023

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभिषेक कुमार पीरो के रोझाई टोला का निवासी है। इस कांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पैसों के लेन-देन को लेकर ईट-भट्ठा व्यवसायी को अगवा किया गया था। इस कांड में अभी तक छह-सात लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है। सभी को चिह्नित कर लिया गया है।

वाइफ के मोबाइल पर दी थी किडनैप की जानकारी

असुधर निवासी लक्ष्मी देवी के मोबाइल पर 17 अगस्त की शाम उनके हसबैंड सनोज यादव का फोन आया था कि उनका किडनैप कर लिया गया है। बाद में फोन कट गया था। इसके बाद रात दोबारा हसबैंड के ही मोबाइल से वाइफ को फोन कर बोला गया था कि उसके हसबैंड 25 लाख रूपये लिए हुए है। वो मांगने पर नहीं दे रहा है, इसलिए उठाकर लाये हैं। जब तक नहीं दोगे तब तक नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद वाइफ ने पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई।

जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर के बगेनगोला क्षेत्र स्थित एक घर से अपहृत को बरामद कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया। इस दौरान एक सदस्य अभिषेक को धर दबोचा गया, जबिक अन्य भाग निकले। टीम में जगदीशपुर थानाध्यक्ष राज किशोर समेत डीआइयू के अफसर शामिल थे।

मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था सनोज यादव

एसपी ने बताया कि बरामद अपहृत सनोज यादव वर्तमान में ईंट-भट्ठा का कारोबार करता है, लेकिन पूर्व में अवैध मादक पदार्थों के धंधे में संलिप्त रहा था तथा उसके खिलाफ यूपी में कांड भी दर्ज हुआ था। वर्तमान में जमानत पर है।संभवत उसी व्यापार या किसी अन्य से संबंधित बकाया पैसा रहने के मामले में यह अपहरण हुआ होगा। मामले की जांच जारी है।