बिहार: पटना में लगा पोस्टर, लालू यादव को बताया कैदी नं. 3351, 'एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार'

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक, मिलने-मिलाने के बीच पोस्टवार भी शुरु हो गया है। राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगा एक पोस्टर शनिवार की सुबह से चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर के माध्यम से एक्स सीएम लालू यादव और उनकी फैमिली पर कटाक्ष किया गया। पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है? इस बात का उल्लेख नहीं है। 

बिहार: पटना में लगा पोस्टर, लालू यादव को बताया कैदी नं. 3351, 'एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार'
  • पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लालू यादव और उनके परिजनों का पोस्टर लगा किया गया कटाक्ष 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक, मिलने-मिलाने के बीच पोस्टवार भी शुरु हो गया है। राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगा एक पोस्टर शनिवार की सुबह से चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर के माध्यम से एक्स सीएम लालू यादव और उनकी फैमिली पर कटाक्ष किया गया। पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है? इस बात का उल्लेख नहीं है। 
पोस्टर में लालू यादव एंड फैमिली

इनकम टैक्स गोलंबर पर लगे पोस्टर में लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, एक्स हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव, एक्स सीएम राबड़ी देवी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती का भी फोटो है। पोस्टर में सीधे तौर पर लालू फैमिली पर निशाना साधा गया है। लालू यादव की बड़ी फोटो के साथ लिखा है-'एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार'। लालू यादव पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा है-'सजायाफ्ता कैदी नंबर 3351'। पोस्टर में लालू यादव का बड़ा तो उनके फैमिली मेंबर का छोटा फोटो लगाया गया है। 

 एनडीए गवर्नमेंट किसान विरोधी: तेजस्वी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सेंट्रल की एनडीए गवर्नमेंट किसान, मजदूर व गरीब विरोधी सरकार है। ये लोग किसान विरोधी कानून को जबरदस्ती थोपना चाहते हैं। किसानों से संबंधित जो कानून है, उससे किसानों को लगातार नुकसान होगा। इसका प्रभाव हमारे देश पर पड़ेगा। तेजस्वी ने कहा कि राजद इस किसान विरोधी डबल इंजन सरकार द्वारा लोकसभा में पारित किसान विरोधी अध्यादेशों पर मुखरता से अपना पुरजोर विरोध प्रकट करता है। बेरोजगार, युवा और किसान मिलकर इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को बताया बड़ा मुद्दा
 तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताया है।तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। हर जात धर्म के युवा सरकार प्रदत्त बेरोजगारी से तंग हैं। बिहार के युवा इस बार विकास, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, विधि व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर युवा सरकार चुनेंगे। वह सरकार जो युवाओं के सपनों आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना जानती है।
 तेजस्वी ने लांच की वेबसाइट
तेजस्वी ने राष्ट्रीय RJD की ओर से बेरोजगारी हटाओ वेबसाइट और एक हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। तेजस्वी यादव ने www.berojgarihatwao.co.in वेबसाइट लांच करते हुए एक टोल फ्री नंबर 9334302020 भी जारी किया है। उन्होंने वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी बेरोजगारी से समस्या से संबधित युवा संपर्क कर सकता है। उन्होंने बिहार समेत देश भर में नौकरियों की कमी को लेकर चिंता राज्य और देश का युवा बेरोजगारी को लेकर परेशान है लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं भर रही है। बिहार में वैकेंसी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में आने का अवसर युवाओं को नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट से बेरोजगारी के मुद्दे पर बातचीत हुई है और जल्द ही इसको लेकर ब्लू प्रिंट सामने लायेंगे।