बिहार: रेलवे इंजीनियर ने बेच डाला पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रखे गये पुराने वाष्प इंजन ट्रेन का इंजन,FIR, आरोपी की खोज में रेड
समस्तीपुर रेल डिवीजन के रेलवे के सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर मौजूद पुराने वाष्प इंजन को बेच दिया है। मामले में आरपीएफ की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है। पूर्णिया आरपीएफ की टीम ने सोमवार को आरोपी को अरेस्ट करने के लिए भागलपुर मायागंज अभिरामा कालोनी स्थित उसके आवास पर रेड की। हालांकि राजीव वहां नहीं मिला।
पटना। समस्तीपुर रेल डिवीजन के रेलवे के सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर मौजूद पुराने वाष्प इंजन को बेच दिया है। मामले में आरपीएफ की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है। पूर्णिया आरपीएफ की टीम ने सोमवार को आरोपी को अरेस्ट करने के लिए भागलपुर मायागंज अभिरामा कालोनी स्थित उसके आवास पर रेड की। हालांकि राजीव वहां नहीं मिला।
बिहार: भोजपुर में मां ने शराबी बेटे के खिलाफ दी गवाही, कोर्ट से मिली पांच साल की जेल की सजा, एक लाख रुपये जुर्माना भी
राजीव के पिता ने बताया कि शाम में पूर्णिया आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ बरारी पुलिस स्टेशन की पुलिस भी आई थी। अपने मोबाइल से पुलिस को राजीव से बात कराई। राजीव की पत्नी पटना में नर्स है। राजीव ने पटना में पत्नी के साथ होने की बात कही। वह वहां से समस्तीपुर निकलने की बात कह रहा था। इंजीनियर के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र से पूछा कि यह सब करने की क्या जरूरत थी। किस चीज की कमी थी जो इस तरह का काम करना पड़ा। उन्होंने पुत्र से साफ कह दिया कि गलत करने का परिणाम अच्छा नहीं होता। उन्होंने बताया कि राजीव ने कहा कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर दोषी हैं।
यह है मामला
समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा ने वहां तैनात एक एसआइ व अन्य स्टाफकी मिलीभगत से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रखे गये पुराने वाष्प इंजन को बेच दिया। इंजीनियर ने डीएमई के फर्जी पत्र का सहारा लेकर यह खेल खेला। 14 दिसंबर को हुई इंजन की इस अवैध बिक्री का राज दो दिन पूर्व खुला। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के आउट पोस्ट प्रभारी एमएम रहमान की कंपलेन पर रविवार की शाम बनमनखी आरपीएफ पोस्ट में FIR दर्ज की गई। मामले में इंजीनियर, शेड पर तैनात दारोगा समेत सात लोगों को नेम्ड किया गया है।आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की रात ही गुलाबबाग से इंजन का हाइड्रा बरामद कर लिया। डिपार्टमेंट द्वारा इंजीनियर के साथ-साथ डीजल शेड के दारोगा समेत तीन लोगों को सस्पेंड किया गया जा चुका है।
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर लंबे समय से एक वाष्प इंजन पड़ा हुआ था। इंजीनियर राजीव रंजन झा 14 दिसंबर को यहां पहुंचे और इंजन को कटवाने लगे। इस पर आउट पोस्ट प्रभारी एमएम रहमान ने जब उन्हें रोका तो इस बाबत उसने पोस्ट प्रभारी को डीएमई का फर्जी पत्र दिखा दिया। वहां तैनात एक महिला कर्मी ने जब बिना सामान ही गाड़ी की इंट्री वहां देखी तो उसने तत्काल इसकी जानकारी सीनीयर अफसरों को दी। इसके बाद मामले की जांच शुरु हुई तोपूरा वाकया सामने आ गया।