बिहार: पटना में गार्ड की मर्डर कर नौ लाख रुपये लूटने वाले दो क्रिमिनल अरेस्ट, 5.52 लाख रुपये, बाइक व दो पिस्टल बरामद
पुलिस ने एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया अल्पना मार्केट में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड लाल साहब की मर्डर कर नौ लाख रुपये लूटने के मामले का मंगलवार को खुलासा कर लिया है।
पटना। पुलिस ने एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया अल्पना मार्केट में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड लाल साहब की मर्डर कर नौ लाख रुपये लूटने के मामले का मंगलवार को खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो क्रिमिनलों को अरेस्ट लूटे गये 5.25 लाख रुपये, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, गार्ड की मर्डर करने में प्रयुक्त दो पिस्टल बरामद की गयी है।
हालांकि 3.75 लाख रुपये लेकर दो अन्य क्रिमिनल फिलहाल फरार हैं। पकड़े गये क्रिमिनलों में सीतामढ़ी जिले का आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह (पोखरभिंडा, शहियारा) व विक्की कुमार (धनहारा ब्राह्मण टोला, रूनीसैदपुर) शामिल हैं। आदित्य रंजन के खिलाफ सीतामढ़ी में एक दर्जन से अधिक मर्डर, लूट, डकैती, अपहरण आदि के संगीन क्रिमिनल के दर्ज हैं। सीतामढ़ी की एक महिला डॉक्टर डेजी के किडनैप में भी आदित्य की संलिप्तता थी। लूटकांड में शामिल दो अन्य क्रिमिनल फिलहाल फरार हैं। सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय कुमार तिवारी ने बताया कि घटना को चार क्रिमिनलों अंजाम दिया था। इसमें दो अरेस्ट कर लिये गये हैं और दो फरार है।
1.59 करोड़ रुपये लूटने की रची गई थी साजिश
सिटी एसपी ने बताया कि एटीएम में रुपये डालने के दौरान अपराधियों ने नौ लाख रुपये लूट लिये थे। चारों क्रिमिनलों ने कैश वैन से 1.59 करोड़ रुपये लूटने की साजिश रची थी। 18 मार्च को राजापुर पुल के पास कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं रहे थे। इसके बाद इन क्रिमिनलों ने अल्पना मार्केट में भी पैसा डालने के दौरान कैश वैन लूटने का प्रयास किया, लेकिन केवल नौ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। गार्ड की गोली मार कर मर्डर कर दी। आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह ने ही नौ लाख रुपये छीने थे और इसका विरोध करने पर ही गार्ड को गोली मार दी थी। बरामद पिस्टल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा।
भूतनाथ रोड से ही की थी रेकी
क्रिमिनलों ने कैश वैन की भूतनाथ रोड से ही दो-तीन रेकी की थी। भूतनाथ रोड में सिक्योरिटी एजेंसी का कार्यालय है और वहां से ही प्रतिदिन कैश वैन में पैसा पटना के विभिन्न एटीएम में डाला जाता था। घटना के दिन भी उस कैश वैन में 1.59 करोड़ रुपये थे और सात-आठ एटीएम में पैसा डालने के बाद अल्पना मार्केट पहुंचे थे, जहां पहले से ही क्रिमिनल योजना के मुताबिक आर्म्स लेकर खड़े थे। इसके घटना को अंजाम दे दिया।
फर्जी आधार कार्ड देकर रेंट पर लिया था घर
आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह, विक्की कुमार समेत चारों क्रिमिनल दो माह पहले पटना आये थे। आदित्य रंजन ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से नेहरू नगर में घर रेंट पर लिया था। इस दौरान विक्की ने पटना में अपने कनेक्शन से दो पिस्टल व कारतूस की व्यवस्था की थी। लगातार ये सभी कैश वैन लूटने की योजना बनाते रहे।