नई दिल्ली: JNU सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों ने की तोड़फोड़, सिक्युरिटी गार्ड को पीटा, FIR

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) सेंट्रल लाइब्रेरी खुलवाने को लेकर मंगलवार देर रात जमकर बवाल हुआ। स्टूडेंट्स लाठी-डंडा लेकर लाइब्रेरी के बाहर पहुंचकर सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ मारपीट की। लाइब्रेरी में भी जमकर तोड़फोड़ की

नई दिल्ली: JNU सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों ने की तोड़फोड़, सिक्युरिटी गार्ड को पीटा, FIR

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) सेंट्रल लाइब्रेरी खुलवाने को लेकर मंगलवार देर रात जमकर बवाल हुआ। स्टूडेंट्स लाठी-डंडा लेकर लाइब्रेरी के बाहर पहुंचकर सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ मारपीट की। लाइब्रेरी में भी जमकर तोड़फोड़ की।

मामले में जेएनयू प्रशासन की कंपलेन पर वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने पांच स्टूडेंट्स के मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपितों की पहचान में जुटी है।जेएनयू प्रशासन की ओर से सिक्युरिटी ऑफिसर केपी सिंह ने पुलिस को दी गयी कंपलेन में कहा है कि उन्हें मंगलवार रात सूचना मिली कि 35-40 छात्र लाइब्रेरी के बाहर जमा होकर जबरन लाइब्रेरी खोलने की जिद कर रहे हैं। वह 15-16 सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्टूडेंट्स हंगामा कर रहे थे। सिक्युरिटी गार्ड्स ने घेरा बनाकर स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी तक पहुंचने से रोका रखा था। कुछ स्टूडेंट्स सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की करने लगे। लाठी-डंडे से गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे। इससे लाइब्रेरी का शीशे का एक साइड का हिस्सा टूट गया।

स्टूडेंट्स ने किया लाइब्रेरी पर कब्जा

पुलिस कंपलेन में कहा गया है कि सिक्युरिटी गार्ड्स ने इस गेट को घेर लिया तो स्टूडेंट अन्य दो गेटों पर पहुंच गये। वहां मौजूद सिक्युरिटी गार्ड की पिटाई कर दी। कुछ स्टूडेंट गेट तोड़कर जबरन लाइब्रेरी में घुस गये। सिक्युरिटी गार्ड्स ने अंदर घुसे स्टूडेंट्स रूपेश, पवन, हर्षिता, सन्नी दयाल और धापू सोनी को पकड़ लिया। कई स्टू़डेंट्स ने लाइब्रेरी पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि घटना आठ जून की है। चीफ सिक्टुरिटी अफसर ने नौ जून को कंपलेन किया जिस आधार पर एफआइआर दर्ज किया गया। 

स्टूडेंट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी नहीं खुलने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। लाईब्रेरी काफी समय से नहीं खुला है। इससे पीएचडी के स्टूडेंट्स आक्रोशित हो रहे थे। उन्हें अपने प्रोजेक्ट जमा कराने हैं। स्टूडेंट्स अभी भी चिंतित हैं। उन्हें लाइब्रेरी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में घुसे तो थे, लेकिन उन्होंंने कोई हिंसा नहीं की।स्टूडेंट्स और लाइब्रेरी चीफ के बीच इस संबंध में बैठक भी हुई है।यूनवर्सिटी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ये स्टूडेट  बीते दो दिन से लाइब्रेरी पर कब्जा जमाये हैं।यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा है कि 'इस घटना ने लाइब्रेरी के स्टाफ और हॉस्टल में रहने वाले अन्य स्टूडेंट्स के लिए खतरा पैदा कर दिया है।