Bihar : आधी रात में पब्लिक बन SP पहुंचे पुलिस स्टेशन, ASI ने नहीं लिया आवेदन, थानाध्यक्ष ने कहा- सुबह लिखेंगे रिपोर्ट

बिहार में रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार रविवार रात लगभग एक बजे एसपी कुछ अलग अंदाज में निरीक्षण के लिए निकले। एसपी के निरीक्षण में सासाराम टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस की पोल खुल गई।

Bihar : आधी रात में पब्लिक बन SP पहुंचे पुलिस स्टेशन, ASI ने नहीं लिया आवेदन, थानाध्यक्ष ने कहा- सुबह लिखेंगे रिपोर्ट

सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार रविवार रात लगभग एक बजे एसपी कुछ अलग अंदाज में निरीक्षण के लिए निकले। एसपी के निरीक्षण में सासाराम टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस की पोल खुल गई।

यह भी पढ़ें:Bihar : समस्तीपुर में भीड़ ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ई-रिक्शा ड्राइवर को पीटने का आरोप
एसपी आम पब्लिक की भेष में सासाराम टाउन पुलिस स्टेशन पहुंचे। एसपी की मुलाकात ऑन ड्यूटी अफसर एएसआई राम विलास राम से हुई। अपने हाथ में आवेदन लिए एसपी ने ओडी अफसर को बताया कि वे डेहरी के रहने वाले हैं। वाराणसी से आने के क्रम में कचहरी मोड़ के पास कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीन लिए। उन्हें कंपलेन दर्ज करानी है। इसपर ओडी पदाधिकारी ने उन्हें सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह वापस कर दिया। इसके बाद एसपी थानाध्यक्ष के पास जाकर अपनी समस्या बताकर मदद की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने भी एसपी को सुबह ही आने को कहा और चलता कर दिया।

सासाराम टाउन पुलिस स्टेशन निकलकर एसपी रात के दो बजे आवेदन लेकर डेहरी टाउन पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने अपने साथ पाली रोड में हुई छिनतई व मारपीट की घटना की एफआइआर दर्ज कराने का आग्रह की। पहली बार में तो पुलिसकर्मी टाल-मटोल करते रहे। इसके बाद पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनकी बात सुनी। घटनास्थल पर पेट्रोलिंग टीम को भेजा। पेट्रोलिंग टीम ने वहां कोई घटना नहीं होने की जानकारी पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस स्टेशन में मौजूद अफसर ने एसपी का आवेदन लेकर रख लिया। अगले दिन FIR दर्ज कर सूचित करने का भरोसा दिलाया। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी एसपी को पहचान नहीं पाया।
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस प्रकार का निरीक्षण भी जांच का एक हिस्सा है। रात में भी आमजन की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इस प्रकार का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। पहली बार के निरीक्षण में सबको मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने की हिदायत दी गई है। आगे लापरवाही पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।रोहतास एसपी विनित तिवारी अपनी पोस्टिंग के बाद से ही अलग-अलग पुलिस स्टेशन का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उनका मेन टारगेट रात में पुलिस चौकसी दुरुस्त करने पर है। एसपी के लाव लश्कर के साथ रात को निरीक्षण के लिए निकलने की सूचना पर पुलिसकर्मी पूर्व से ही सावधान हो जाते हैं। इसके चलते उन्होंने वेष बदलकर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया।