बिहार: पटना में ATM में रुपये डालते समय सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर नौ लाख लूटे
पटना में शुक्रवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने एटीएम पर धावा बोल गार्ड को गोलीमारकर नौ लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी विनय तिवारी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की।
पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने एटीएम पर धावा बोल गार्ड को गोलीमारकर नौ लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी विनय तिवारी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की।
बताया जाता है कि काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन क्रिमिनिल आकर बाइक सड़क से कुछ दूर पर खड़ी कर दी। दो युवक बाइक पर बैठे रहे। जब गार्ड कैश से भरा बैग लेकर एटीएम की ओर जा रहा था, इसी दौरान एक युवक पिस्टल तान दिया। गार्ड से कहा कि बैग दो, नहीं तो गोली मार देंगे। डरकर गार्ड ने बैग दे दिया। बावजूद उसने गार्ड को गोली मार दी। गार्ड के पेट में बाईं ओर गोली लगी। गार्ड से राइफल भी छीन लिया था। गार्ड के गिरते ही बैग लेकर तीनों युवक बाइक से भाग निकला।
गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर अफरातफरी मच गयी। पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि क्रिमिनल नौ लाख रुपये लूटकर भागे हैं। उन्होंने गार्ड से छीनी गई राइफल बरामद होने का दावा किया है। पुलिस लुटेरों को चिन्हित करने के लिए एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।